Breaking News: USA में हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के बाद Punjab के इस थाने में धमाका… इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी, पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल ब्यूरो, चंडीगढ़/अमृतसर। बब्बर खालसा के आतंकवादी हैप्पी पस्सियां को अमेरिकी पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद उसके साथियों की ओर से अजनाला थाने के पास ग्रेनेड हमला किया गया है। इस बात की जिम्मेदारी हैप्पी पसिया के साथी जीवन फौजी ने इंटरनेट पर डाली एक पोस्ट के जरिए ली है। हालांकि दूसरी तरफ पुलिस किसी भी तरह के धमाके से इनकार कर रही है।

अजनाला थाने में यह धमाका शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे हुआ जिसके बाद जीवन फौजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी ली। जीवन फौजी ने लिखा है कि थाने में जो धमाका हुआ है वह उसी ने करवाया है। उसने कहा कि पुलिस बिना कारण उनके साथियों को जेल से लाकर अवैध दस्तावेज बनाए जा रहे हैं और उसके बाद उनके परिवारों को तंग परेशान किया जा रहा है। उसने कहा कि पुलिस जिस तरह का माहौल तैयार कर रही है,वह 1984 का दौर वापस ला रही है। जीवन फौजी ने लिख कि अगर पुलिस ने इसी तरह अपनी कार्रवाई जारी रखी तो आने वाले समय में पुलिस के लिए मुश्किलें और बढ़ जाएगी।