Breaking News : जालंधर में ED के समक्ष पेश हुआ पंजाब का यह पूर्व मंत्री, करोड़ों के घोटाले से जुड़े आरोपों पर चल रही पूछताछ
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। करोड़ों के घोटाले में शामिल पंजाब के पूर्व मंत्री को ED ने जालंधर कार्यालय में पूछताछ के लिये बुलाया है। यह पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू हैं जिनपर मंत्री रहते हुए करोड़ों के घोटाले में शामिल होने के आरोप हैं जिसकी जांच विजिलेंस ब्यूरो पंजाब कर रही है। वीरवार को आशू जालंधर कार्यालय पहुंचे और अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ईडी को सर्च के दौरान करीब डेढ़ करोड़ के सरकारी मूल्य की पांच प्रॉपर्टी की जानकारी मिली थी।
पिछले साल छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को ऐसी संभावना दिख रही है कि घोटाला के पैसों के द्वारा इन प्रॉपर्टी को खरीदा गया था। जांच एजेंसी ने सर्च के दौरान मिले करीब 30 लाख रुपये को भी जब्त करके आगे की तफ्तीश शुरू की थी। ईडी आशू के खिलाफ PMLA के तहत की कार्रवाई अमल में ला रही है रही है। इसकी जांच पंजाब पुलिस की विजिलेंस ब्यूरो की टीम कर रही थी।
उसी मामले को आधार बनाते हुए केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी ने इस केस के टेकओवर कर लिया और इस मामले की तफ्तीश के दौरान कई आरोपियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान काफी महत्वपूर्ण सबूतों को इकट्ठा किया गया था। केस को आगे बढ़ाते हुए आशू को बुलाया गया है।
ED की जांच में ये बड़े आरोप शामिल, बढ़ सकती हैं आशू की मुश्किलें
पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के पास जब फूड और सिविल सप्लायर मंत्रालय था उसी दौरान करीब दो हजार करोड़ रुपए के टेंडर में घोटाले का आरोप लगा था. पंजाब की मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन के टेंडर में काफी बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई थी. इस मामले में तफ्तीश के दौरान ये जानकारी भी सामने आई है कि ट्रांसपोर्टिंग और सप्लाई के नाम पर काफी फर्जी वाहनों के नाम और उसके नाम का दुरुपयोग किया गया था।