Breaking Newsचंडीगढ़पेरिस ओलंपिकहरयाणा

BREAKING NEWS : पेरिस Olympic में रेसलिंग में नहीं मिलेगा पदक, इस वजह से रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर

Spread the love

Olympic में वजन 50 kg से 100 ग्राम ज्यादा निकला; आज का फाइनल नहीं खेल पाएंगी, मेडल भी नहीं मिलेगा

पंजाब हॉटमेल ब्यूरो। पेरिस Olympic में एक दिन में तीन रेसलर्स को धूल चटाने वाली विनेश फाइनल नहीं खेल पाएंगी। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण ओलिंपिक में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारतीय ओलिंपिक संघ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि- हमारी रात भर की कोशिश के बावजूद उन्हें डिस्क्वालिफाइ किया गया है। बुधवार सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा निकला।

मंगलवार को विनेश ने तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी जिसमें प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल शामिल था। सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 हराया। अपनी कैटेगरी के पहले मैच में उनका सामना ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था। विनेश ने सुसाकी को 3-2 से हराया।दूसरी ओर, भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में पराजय झेलनी पड़ी। टीम इंडिया को जर्मनी ने 3-2 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *