Breaking Newsअमृतसरचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मपंजाबफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचार

Breaking News : SGPC प्रधान से मिलने पहुंचे सुखबीर बादल, धामी ने की यह घोषणा… पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/अमृतसर/जालंधर। Former SAD Chief Sukhbir Badal meet SGPC President Dhami in his house) एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के स्थिति के प्रकरण का आज पटाक्षेप हो गया जब धामी ने कहा कि अगले तीन-चार दिन में दोबारा एसजीपीसी अध्यक्ष का पद संभाल लेंगे।

मंगलवार को उनके निवास पर पहुंचे सुखवीर बादल से मुलाकात के बाद धामी ने यह बात कही है। गौरतलब है कि एसजीपीसी की एग्जीक्यूटिव कमेटी की तरफ से कल धामी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया था। इसके बाद धामी से मिलने पहुंचे एग्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्यों को धामी ने एक-दो दिन में इस बारे में फैसला लेने की बात कही थी। आज दोपहर सुखबीर बादल धामी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे और दोनों के बीच हुई बैठक के बाद धामी ने उक्त बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *