Breaking News: Punjab में अपनी सरकार को चूना लगा रहा था Police वाला… उसी के डिपार्टमेंट वालों ने उठाया, पढ़ें और देखें
आरोपी ने पंजाब सरकार की माइनिंग की फर्जी वेबसाइट तक तैयार की थी
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़। Punjab police official arrested in Illegal Mining) पंजाब साइबर स्टेट क्राइम डिविजन ने प्रदेश में अवैध माइनिंग को अंजाम देने वाले आरोपी को दबोचा है। आरोपी की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है।

आरोपी ने अवैध माइनिंग को अंजाम देने के लिए पंजाब गवर्नमेंट की माइनिंग डिपार्टमेंट की जाली वेबसाइट तक तैयार कर डाली थी। आरोपी ने अवैध माइनिंग को अंजाम देने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर 2 हजार से ज्यादा जाली रिसिप्ट बारकोड और क्यू आर कोड बनाए।
जिससे आसानी से बाईपास सिक्योरिटी चेक हो सके। आरोपी ने फर्जी माइनिंग वेबसाइट बनाकर सरकार को 50 लाख रुपए तक की धोखाधड़ी और अवैध माइनिंग को अंजाम दिया गया।