Breaking News : हाईकोर्ट के आदेश पर Punjab का पंजाब सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा शुरू, प्रधान दिलबाग समेत 10 किसान नेता हिरासत में… देखें रेट लिस्ट
जून में लाडोवाल टोल प्लाजा लुधियाना Punjab की दरें बढ़ने के बाद किसानों ने प्रदर्शन कर करवा दिया था बंद, आज फिर होना था इकट्ठा
पंजाब हॉटमेल, लुधियाना/चंडीगढ़/जालंधर। 2 जून के बाद बढ़ी दरों के खिलाफ किसानों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर Punjab का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा बंद करवा दिया था जो बुधवार (आज) से शुरू हो गया है। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद टोल प्लाजा की सुरक्षा में 250 से ज्यादा Police जवान तैनात हैं।
किसान आज एक बार फिर Toll plaza को फ्री करवाने के लिए एकत्रित होने वाले थे, लेकिन Ludhiana पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह जैसे ही टोल प्लाजा के पास पहुंचे, पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। अब तक करीब 10 किसानों को हिरासत में लिया जा चुका है।
हाईकोर्ट ने किसानों को अलग से रिट दायर करने को कहा, सुरक्षा को लेकर ADCP बोले- हालात खराब नहीं होने देंगे
हाईकोर्ट के आदेश के बाद एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने कहा कि टोल प्लाजा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। कानून व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा। जो भी टोल प्लाजा पर हालात बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उधर प्रधान दिलबाग ने बताया कि किसानों ने हाईकोर्ट में पक्षकार बनने के लिए अर्जी दाखिल की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने कहा कि वे इस मामले में पक्षकार नहीं बन सकते। वे अलग से नई रिट दायर कर सकते हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि एनएचएआई टोल शुरू करे। पंजाब सरकार ने कोर्ट से 4 सप्ताह का समय लिया है।
Punjab का सबसे महंगा टोल प्लाजा, 2 जून से लागू हो गई थी बढ़ी हुई दरें
Punjab के सबसे महंगें लाडोवाल टोल प्लाजा का गणित ऐसे समझते हैं। टोल पर कार के लिए पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और आने-जाने का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का 220 और आने-जाने का 330 है और मासिक पास 7360 होगा यानि 185 रुपए महीने के बढ़ गए। दूसरे हैं हल्के वाहन- जिनपर पुराना टोल एक तरफ का 350 और आने-जाने का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर ने लोगों के बजट का गणित बदल दिया और एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और आने-जाने का 535 है और मासिक पास 11885 होगा यानि महीने का 295 रुपए ज्यादा।
बड़े वाहनों जैसे 2 एक्सल वाली बस या ट्रक के लिए पुराना टोल एक तरफ का 730 और आने-जाने का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का किराया 745 है आने-जाने का 1120 और मासिक पास 24905 होगा। तीन एक्सल वाहनों के लिए पुरानी दर एक तरफ के लिए 795 और पीछे के लिए 1190 थी और मासिक पास 26490 था। नई दर एक तरफ के लिए 815 और पीछे के लिए 1225 होगी और मासिक पास 27170 होगा।
भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों के लिए पुरानी दर एक तरफ के लिए 1140 और राउंड ट्रिप के लिए 1715 थी और मासिक पास 38,085 था। नई दर एक तरफ के लिए 1170 और पीछे के लिए 1755 होगी और मासिक पास 39055 होगा।
सात और अधिक एक्सल के लिए पुरानी दर एक तरफ के लिए 1390 और राउंड ट्रिप के लिए 2085 थी। नई दर एक तरफ के लिए 1425, वापसी के लिए 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास की दर भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दी गई है।