AdministrationBreaking NewsChandigarhCityCrimeFeaturedGovernmentIndiaMohaliPakistanPunjab GovernmentPunjab Policeअमृतसरगुरदासपुरतरनतारननई दिल्लीपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियाना

BREAKING NEWS: पंजाब में हाई अलर्ट, DC दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी, स्कूलों और कोर्ट पहले ही रडार पर… पढ़ें

Spread the love

मुक्तसर और गुरदासपुर में DC ऑफिस खाली, पाकिस्तानी संगठन ISKP के नाम से ई-मेल से मचा हड़कंप

#BreakingNews #PunjabHighAlert #BombThreat#DCOfficeThreat #Muktsar #Gurdaspur#ISKP #SecurityAlert #PunjabNews

पंजाब हॉटमेल, मोहाली। पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों को गंभीर चुनौती देते हुए डिप्टी कमिश्नर (DC) दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अब तक गुरदासपुर और मुक्तसर के DC कार्यालयों तक यह धमकी पहुंचने की पुष्टि हुई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों जिलों के DC दफ्तरों को तुरंत खाली करा लिया गया, जबकि पूरे इलाके को सील कर भारी पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते तैनात कर दिए गए हैं।

पुलिस खोजी कुत्तों और तकनीकी टीमों की मदद से परिसरों की गहन तलाशी ले रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमकी पाकिस्तानी संगठन ISKP के नाम से भेजी गई एक ई-मेल के जरिए दी गई है।

हालांकि, इस संबंध में प्रशासन और पुलिस की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही औपचारिक बयान जारी किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक यह ई-मेल सुबह करीब 9:30 बजे संज्ञान में आई। गौरतलब है कि इससे पहले भी अमृतसर, जालंधर और पटियाला के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।

इसके अलावा लुधियाना समेत कई शहरों के कोर्ट कॉम्प्लेक्स को भी निशाना बनाए जाने की धमकियां सामने आई थीं, हालांकि सभी मामलों में तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था।

फिलहाल पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *