Breaking NewsChandigarhCrimeFeaturedPunjab HotmailPunjab Policeचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचारलुधियाना

Breaking News: फिर नीले ड्रम से मिला शव: हत्या की साजिश या संयोग? पुलिस ने 42 कंपनियों की बनाई लिस्ट, जांच तेज

Spread the love

नीले ड्रम की थ्योरी को समझ नहीं पा रहे लोग, पंजाब के लुधियाना में मिली है लाश

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/लुधियाना। Dead body found in blue colour and drum, police Investigation begin) शहर के शेरपुर इलाके में एक खाली प्लॉट से नीले रंग के नए ड्रम में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।

शव प्लास्टिक के बोरे में पैक था और ड्रम से उठती दुर्गंध के चलते लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।

एक साल पहले भी मिला था सूटकेस में शव

दिलचस्प बात यह है कि इसी इलाके से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक साल पहले भी एक अज्ञात शव सूटकेस में मिला था, जिसकी गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई। इस नई घटना ने फिर से लोगों में दहशत और सवाल खड़े कर दिए हैं।

हत्या की प्लानिंग का शक: नया ड्रम, नई साजिश?

पुलिस को जो ड्रम मिला है वह बिल्कुल नया है, जिससे अंदेशा है कि यह हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है। इसी कड़ी में पुलिस ने शहर की 42 प्लास्टिक ड्रम बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट तैयार की है और जांच शुरू कर दी है।

5 किलोमीटर का इलाका खंगाल रही पुलिस, CCTV खंगाले जा रहे

घटनास्थल से 5 किलोमीटर के दायरे में पुलिस जांच कर रही है। इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज, सेफ सिटी कैमरे, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के कैमरे खंगाले जा रहे हैं। लाडोवाल टोल प्लाजा से शेरपुर तक की रूट मैपिंग भी की जा रही है।

मृतक प्रवासी होने की आशंका, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

थाना डिवीजन नंबर 6 की एसएचओ कुलवंत कौर के अनुसार मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन उसके चेहरे से वह प्रवासी प्रतीत होता है। शव पर फिलहाल किसी चोट का निशान नहीं मिला है, लेकिन खराब हालत के कारण ज्यादा जानकारी पोस्टमॉर्टम के बाद ही मिल सकेगी।

पुलिस की प्राथमिक जांच से यह मामला एक बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। अब देखना होगा कि क्या यह केस बीते साल के सूटकेस केस से जुड़ा है या एक अलग ही रहस्य अपने पीछे छिपाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *