Breaking News : बड़ी आतंकी वारदात नाकाम, यहां स्पेशल सेल ने आईएसआई की ओर से भेजे गोला-बारूद पकड़े… देखें
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/अमृतसर। Amritsar special recovered heavy weapons in border) पाकिस्तान आतंकियों की साजिश को नाकाम करते हुए स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल की ओर से विस्फोटक हथियार और सामग्री बरामद की है। यह सामग्री स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल और भारत सरकार की खुफिया एजेंसी की ओर से चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान बरामद हुई है। स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल की अमृतसर की टीम को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान के आतंकियों की ओर से विस्फोटक सामग्री सीमा के इस पर भेजी गई है।

इसी तहत स्पेशल सेल की टीम ने टिब्बा नंगल कूलर रोड एसबीएस नगर के जंगलों में स्पेशल अभियान चलाया और वहां से दो रॉकेट प्रोपल्ड ग्रेनेड, दो इंप्रोवाइडेड एक्सप्लोसिव डिवाइस आई ई डी, 5पी -86 हैंड ग्रेनेड, एक वायरलेस कम्युनिकेशन सेट बरामद किया है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से पंजाब के विभिन्न जिलों में अपने स्लीपर सेल को सक्रिय किया जा रहा है। ताकि पहलगाम की तरह पंजाब के अलग-अलग जिलों में आतंकी वारदातों को अंजाम दिया जा सके।
फिलहाल स्पेशल सेल की टीम ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है, ताकि पता किया जा सके कि आईएसआई से संबंधित स्लीपर सेल कहां-कहां छुपे हुए हैं और किन वारदातों को अंजाम देने की फिराक में है।हरीश शर्मा