Breaking NewsCrimePunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

Breaking News: पंजाबी सिंगर दिलजीत के गांव में चोर करने वाले थे बड़े कांड, इस वजह से हो गए नाकाम… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Big Robbery failed in Punjabi singer Diljit Dosanjh’s Village) पंजाब के मशहूर अभिनेता और सिंगर दिलजीत के गांव दोसांझ कलां जालंधर में एक ही रात में चोर बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले थे पर नाकाम हो गए। चोरों ने तीनों बैंकों कोऑपरेटिव बैंक, एसबीआई बैंक और आखिरी में पंजाब नेशनल बैंक में चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन वह तीनों जगह नाकाम रहे। आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

देर रात ही जांच के लिए पुलिस पार्टियां सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं। शिकायत में कहा गया कि बीती रात करीब 1:15 बजे चोरों ने दोसांझ कलां के कोऑपरेटिव बैंक में चोरी करने की नीयत से बैंक की ग्रिल का शीशा तोड़ दिया। चोरों ने हथौड़े से ग्रिल तोड़ी तो पड़ोसी जाग गए। बैंक के आसपास के लोगों ने अपने घरों की लाइटें जला लीं। चोरों ने जब लाइट जलती देखी तो वे भाग गए।

इसी तरह एसबीआई बैंक की ग्रिल तोड़ी गई, लेकिन कोई सामान चोरी नहीं हुआ। आखिरी में चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक में करीब दो बजे चोरी करने की कोशिश की। आरोपियों ने खिड़की का शीशा और ग्रिल तोड़कर बैंक में घुसे थे। चोर करीब एक घंटे तक बैंक के अंदर अलमारियों को तोड़ने का प्रयास करते रहे, लेकिन मजबूत होने के कारण वे अलमारियों को तोड़ने में सफल नहीं हो सके।

पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही एरिया व बैंक के सीसीटीवी कब्जे में ले लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *