Breaking NewsBusinessPunjab PoliceSportsचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

Breaking News: खेल उद्योग संघ पंजाब संघर्ष समिति की एक बैठक, वर्तमान कारोबारी हालात पर चर्चा

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। खेल उद्योग संघ पंजाब के कन्वीनर विजय धीर सह कन्वीनर प्रवीण आनंद एवं रमेश आनंद की देखरेख में कारोबारी नेता एवं संघर्ष समिति के कन्वीनर रविंद्र धीर की अध्यक्षता विगत देर सायं हुई। जिसमें राज्य के वर्तमान कारोबारी हालात पर चर्चा करते हुए इस बात पर चिंता प्रकट की गई कि सन 2017-2018 के वैट एसेसमेंट हो चुके हैं लेकिन अभी तक राज्य सरकार द्वारा उसके संबंध में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम घोषित नहीं की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए कारोबारी नेता रविंद्र धीर ने कहा कि एक तरफ जीएसटी विभाग द्वारा लगातार रेड सर्वे जांच पड़ताल में इंस्पेक्टर वर्ग को अधिकार देने से छोटा व्यापार छोटा कारोबार बहुत परेशान है उसके साथ-साथ 2017-2018 के बाद हुए एसेसमेंट वन टाइम सेटलमेंट स्कीम न होने से अधिकारी वर्ग द्वारा कारोबारी व्यापारी वर्ग को वैट रिकवरी के नोटिस आने शुरू हो गए हैं।

वर्तमान हालातो में छोटा व्यापार कारोबार आगे ही पिस रहा है और सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि यह स्कीम 2017-18 की पहली तिमाही के लिए है क्योंकि उसके बाद जीएसटी लागू हो गया था और जीएसटी की एमनेस्टी स्कीम कई महीने पहले जारी हो चुकी है जिसके अंतर्गत व्यापारी कारोबारी 2017 से लेकर 2020 तक के अपने डिस्प्यूट सेटल करवा चुके हैं और करवा रहे है।

ऐसे हालातो में 2017-18 की पहली तिमाही हेतु वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का ना आना बहुत हैरानी जनक है। राज्य सरकार को अति शीघ्र यह स्कीम घोषित करनी चाहिए ताकि छोटे कारोबारी व्यापारी विगत की तरह अपनी सेटलमेंट करवा सके।

बैठक में शामिल होने वालों में विपन प्रिंजा, शाम सुन्दर महाजन, प्रेम उप्पल, ललित साहनी, अरविंद खन्ना, बाल किशन, राजिंदर चतरथ, नंद किशोर सभरवाल, जगजीत सिंह बुद्धिराजा, संजय मेहंदीरता, गौरव सलगोत्रा, साहिल बेदी, अशोक कत्याल, राहुल कोहली, निखिल सोनी, मनदीप सिंह, लोकेश देव, अरुण ओबेरॉय, सुभाष नारंग,

राजीव जोशी, मनु आनंद, अवनीत मसंद, नरेंद्र चतरथ, विकास वर्मा, बलराज गुप्ता, पुनिश मदान, अनिल साहनी, राजीव महाजन, कपिल ढींगरा, दीक्षित अरोड़ा, रोहित गुप्ता, अरुण कुमार, नीटू महाजन, प्रवेश वर्मा, राज कुमार, शाम शर्मा, जतिंदर दत्ता शामिल हुऐ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *