राज्यसभा Election Big Breaking: लॉटरी से हिमाचल की सीट BJP के खाते में, 9 MLA’S की क्रॉस वोटिंग से सीट के साथ सरकार संकट में… राज्यपाल से मुलाकात करेंगें: ठाकुर
यूपी में BJP 8 और सपा को दो सीटें, कर्नाटक में 3 कांग्रेस और एक लगी भाजपा के हाथ, कर्नाटक में बीजेपी विधायक ने Congress उम्मीदवार को दिया वोट, यूपी में भी हुई क्रास वोटिंग
हिमाचल/पंजाब/उत्तर प्रदेश/कर्नाटक। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा इलेक्शन में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई और हिमाचल की राज्यसभा सीट पर BJP के हर्ष महाजन जीत गए हैं। कर्नाटक में कांग्रेस के तीन और बीजेपी के एक उम्मीदवार को जीत मिली। कर्नाटक में बीजेपी विधायक ने कांग्रेस कैंडिडेट को वोट दिया। वहीं उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए चुनाव का रिजल्ट भी आ गया जिसमें 8 सीटें बीजेपी और दो सीटें सपा की झोली में गई। यहां पर भी क्रॉस वोटिंग की चर्चा है।
वहीं हिमाचल विधानसभा में बहुमत के बावजूद कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी इलेक्शन हार गए। वोटिंग में दोनों को 34-34 वोट मिले। जिसके बाद लॉटरी के जरिए बीजेपी कैंडिडेट को विजेता घोषित कर दिया गया। इसकी औपचारिक घोषणा होने के बाद जयराम ठाकुर ने भाजपा उम्मीदवार को बधाई दी तो दूसरी ओर विधानसभा के बाहर बीजेपी के लीडरों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहीं कांग्रेसी विधायकों की क्रॉस वोटिंग की वजह से CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार खतरे में आ गई है।
Congress और निर्दलीय इन 9 विधायकों ने दिए बीजेपी के उम्मीदवार को वोट
हिमाचल में कांग्रेस के 6 और 3 निर्दलीय विधायकों ने BJP के हक में क्रॉस वोटिंग की। कांग्रेसी विधायकों में सुजानपुर के राजेंद्र राणा, धर्मशाला के सुधीर शर्मा, कुटलैहड़ के देवेंद्र भुट्टो, बड़सर के आईडी लखनपाल, लाहौल-स्पीति के रवि ठाकुर और गगरेट के चैतन्य शर्मा का नाम आ रहा है। ये सभी वोटिंग से पहले सुबह एक ही गाड़ी में विधानसभा पहुंचे।
विधानसभा के बाहर गाड़ी से उतरते ही BJP विधायक बिक्रम ठाकुर और राकेश जम्वाल इनसे मिले। तीन निर्दलीय विधायकों हमीरपुर के आशीष शर्मा, देहरा के होशियार सिंह और नालागढ़ के केएल ठाकुर ने भी भाजपा कैंडिडेट हर्ष महाजन को वोट दी। वहीं इन सभी 9 विधायकों को CRPF की सिक्योरिटी दी गई। जिसके बाद ये सभी पंचकूला के रेस्ट हाउस में पहुंच गए।
यह भी पढ़ें…
Live Rajyasabha Election Results: BJP को सबसे ज्यादा फायदा, Soniya Gandhi समेत 41 सदस्य निर्विरोध चुने गए https://punjabhotmail.com/live-rajya-sabha-election-results-41-members-including-sonia-gandhi-were-elected-unopposed-bjp-benefits-the-most/