Breaking Newsउत्तर प्रदेशचंडीगढ़जम्मू और कश्मीरदेश-विदेशधर्म-कर्मनई दिल्लीपंजाबफीचर्सबिजनेसमहाराष्ट्रराजनीति समाचारराज्य समाचारहरयाणाहिमाचल प्रदेश

Breaking: वक्फ बिल ‘उम्मीद’ रात 2 बजे लोकसभा में पास, आज राज्यसभा में… हंगामे के आसार

Spread the love

वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम नहीं होंगेः केंद्र मुस्लिम संपत्ति हड़पने का बिल; विपक्ष12 घंटे चर्चा, बिल के पक्ष में 288, विपक्ष में 232 वोट पड़े

औवेसी ने बिल की कॉपी फाड़ी; पर्सनल लॉ बोर्ड आंदोलन करेगा

पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/चंडीगढ़/जालंधर। वक्फ (संशोधन) बिल 2025 बुधवार को लोकसभा में पेश किया गया। 12 घंटे से अधिक चर्चा के बाद रात 2 बजे बिल पास हो गया। इसके पक्ष में 288, जबकि विपक्ष में 232 वोट पड़े। इससे पहले, सरकार की ओर से पेश संशोधन स्वीकार किए गए। वहीं, विपक्ष के सभी संशोधन प्रस्ताव खारिज हो गए।

एनडीए के घटक दल टीडीपी, जदयू और लोजपा ने बिल का समर्थन किया। लोकसभा से पारित होने के बाद इसे गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

इससे पहले, बिल पेश करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, बिल का नाम यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एम्पॉवरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट (उम्मीद) होगा। वक्फ बोर्ड के पास लाखों करोड़ की संपत्ति है, लेकिन गरीब मुस्लिमों के लिए इस्तेमाल नहीं हो रही।

हम बिल नहीं लाते, तो जिस इमारत (संसद) में बैठे हैं, उस पर भी वक्फ का दावा हो सकता था। लोग वक्फ के खौफ से आजादी चाहते हैं। चर्चा में शामिल गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, वक्फ के आदेश को कोर्ट में चुनौती दी जा सकेगी।

पहले वक्फ का फैसला अंतिम होता था। शाह ने कहा, ये गलत धारणा है कि यह मुसलमानों के धार्मिक आचरण, दान की गई संपत्ति में हस्तक्षेप करेगा। वक्फ बोर्ड में एक भी गैर मुस्लिम नहीं होगा।

दूसरी ओर, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है कि वह देशभर में आंदोलन करेगा।

शाह बोले- विपक्ष गुमराह कर रहा, कानून पिछली तिथि से लागू नहीं होगा

गृह मंत्री शाह ने कहा- 1913 से 2013 तक देश में 18 लाख एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड के अधीन थी। 2013 से 2025 तक इसमें 21 लाख एकड़ अतिरिक्त जमीन जोड़ दी गई। यह कानून रेट्रोस्पेक्टिव लागू नहीं होगा। विपक्ष मुस्लिमों को गुमराह कर रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में भय पैदा करना एक फैशन बन गया है।

राम जन्मभूमि मंदिर, ट्रिपल तलाक और सीएए के समय भी मुस्लिम समुदाय में भय पैदा करने की कोशिश की गई, लेकिन मुस्लिम समुदाय भी जानता है कि भय की कोई बात नहीं थी। यह भारत सरकार का कानून है, जो सब पर बाध्य है और सभी को इसे स्वीकारना होगा।

गौरव गोगोई बोलेः विशेष समाज की जमीन पर नजर, कल दूसरे का नंबर

कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा, आज एक विशेष समाज की जमीन पर सरकार की नजर है, कल दूसरे अल्पसंख्यकों की जमीन पर नजर जाएगी। बिल में सरकार के मकसद हैं- संविधान कमजोर करना, अल्पसंख्यकों को बदनाम करना, समाज बांटना।

• राहुल गांधीः यह बिल मुसलमानों की संपत्ति हड़पने के लिए बनाया गया है। यह भारत के मूल विचार पर हमला करता है। कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करती है। (एक्स पर)

• असदुद्दीन ओवैसी : भाजपा मंदिर-मस्जिदों के नाम पर संघर्ष पैदा करना चाहती है। यह देश में सबसे बड़े अल्पसंख्यक पर हमला है। मैं महात्मा गांधी की तर्ज संशोधन पत्र फाड़ता हूं।

अखिलेश का तंजः सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा अध्यक्ष नहीं चुन पाई। कुछ दिन पहले की यात्रा 75 वर्ष (पीएम की नागपुर यात्रा) के एक्सटेंशन वाली तो नहीं थी?

शाह की दो टूकः सामने जितनी पार्टियां हैं। उनका अध्यक्ष परिवार के 5 लोग चुनते है भाजपा में 12-13 करोड़ सदस्य चुनते आप (अखिलेश) 25 साल तक अध्यक्ष हो।

वक्फ देश में तीसरा बड़ा भूस्वामी, वक्फ बोर्ड के पास देश में 9.4 लाख एकड़ भूमि

वक्फ बोर्ड के पास देशभर में 8 लाख 70 हजार संपत्तियां हैं। ये संपत्तियां 9 लाख 40 हजार एकड़ जमीन पर फैली हुई हैं। अनुमानित कीमत 1.20 लाख करोड़ रुपए है।

दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्ति भारत में

दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्ति भारत में है। यहां सबसे अधिक जमीन भारतीय रेलवे के पास है। इसके बाद सेना के पास है। इसके बाद तीसरा नंबर वक्फ बोर्ड का आता है।

अल्लाह को समर्पित होती है, बेच नहीं सकते

वक्फ का अर्थ है अल्लाह को स्थायी समर्पण। धार्मिक काम के लिए अल्लाह को अर्पित संपत्ति वक्फ संपत्ति होती है। न वापस ली जाती है, न बेची जाती है। देखरेख मुतवल्ली करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *