Breaking: पहलगाम हमले के बाद ISI के दो एक्टिव जासूस पंजाब में गिरफ्तार, सेना की जानकारी दे रहे थे… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। Punjab police Arrested Two ISI Agent in Amritsar) अमृतसर में बड़ा जासूसी कांड बेनकाब, दो जासूसों को गिरफ्तार किया है। सेना की गोपनीय जानकारी लीक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन उजागर। पलाक शेर मसीह और सुरज मसीह पकड़े गए।

सेना छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें दुश्मन को भेजीं!जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ़ पिट्टू उर्फ़ हैप्पी के जरिए कनेक्शन। Official Secrets Act के तहत केस दर्ज। जांच जारी और बड़े खुलासों की उम्मीद।पंजाब पुलिस का साफ संदेश। देशद्रोहियों को बख्शा नहीं जाएगा!
