Breaking Newsअपराध समाचारअमृतसरचंडीगढ़देश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

Blast in Punjab New : इस थाने के अंदर फेंका हैंड ग्रेनेड, जबरदस्त धमाका हुआ… खिड़की के कांच टूटे; पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

Punjab में बड़े नेता पर गोली चलाने के बाद एक दिन में ये दूसरी बड़ी घटना, सुखबीर की सुरक्षा में 400 पुलिस मुलाजिम और श्री अकाल तख्त साहिब ने अपनी फौज लगाई

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab के अमृतसर के मजीठा थाने में देर रात हुए धमाके से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इससे पहले सुबह सचखंड श्री हरिमंदर साहिब में सेवारत शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और नारायण सिंह चौड़ा पर गोली मारकर हमला किया गया था। जिसमें सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए। देर रात मजीठा थाने में जोरदार धमाका हुआ । जिससे थाने की खिड़कियां तक टूट गईं। मौके पर पुलिस में अफरा तफरी मच गई। डीएसपी ग्रामीण जसपाल सिंह ढिल्लो मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी प्रभजीत सिंह भी मौके पर पहंचे। जांच के बाद उन्होने विस्फोट को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने थाने के बाहरी गेट पर ताला लगा दिया गया है और मामले की जांच कर रही हैमौके पर पहुंचे डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि घटना के वक्त एक पुलिसकर्मी अपनी मोटरसाइकिल में हवा भर रहा था और ट्यूब में हवा भरने के कारण विस्फोट हो गया. पुलिस स्टेशन को बंद कर दिया गया है। एसी कोई भी घटना नही हुई है। अमृतसर, बुधवार की देर रात करीब 11:00 बजे जिला देहाती में पढ़ते थाना मजीठा के अंदर अज्ञात शख्स की ओर से हैंड ग्रेनेड फेंक कर हमला किया गया। अज्ञात आरोपी की ओर से ग्रेनेड थाने के बिल्कुल अंदर खुली जगह पर फेंका, जिसके बाद मौके पर जबरदस्त धमाका हुआ, इसके तुरंत बाद पुलिस ने थाने के गेट बंद कर लिए।

वही धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर एसपी चरणजीत सिंह, डीआईजी सतिंदर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।जानकारी मुताबिक रात करीब 11:00 बजे थाना मजीठा की पुलिस अपनी ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान बाहर से अंदर की तरफ अज्ञात शख्स की ओर से एक हैंड ग्रेनेड फेंका गया। बता दें कि 6 दिन पहले जिला शहरी इलाके में पढ़ती बंद पड़ी चौकी गुरबख्श नगर पर भी इसी तरह हैंड ग्रेनेड फेंकर धमाका किया गया था, जबकि इससे पहले 23-24 नवंबर की रात को थाना अजनाला के बाहर आईडी लगाकर उड़ने की योजना थी। ग पिछले 15 दिनों में यह तीन घटनाएं हो चुकी है और अभी तक पुलिस इन घटनाओं के पीछे कौन आरोपी हैं ना तो उनका पता लगा पाई है ना ही किसी को गिरफ्तार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *