BJP Punjab Politics New : कमजोर पार्टी प्रधान के कारण तिनका-तिनका हो रही भाजपा
BJP प्रधान कभी भंडारी तो कभी कालिया के खिलाफ साजिश रचते रहे, अपने घर का ख्याल नहीं नेता जी को
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। ( BJP Punjab Politics ) भाजपा नगर निगम में अपना घर ही नहीं बचा पायी। पार्टी के भीतर कमजोर प्रधान को लेकर रोष फैलता जा रहा है। अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में कभी कालिया तो कभी भंडारी को नीचा दिखाने की साजिश रचने वाले प्रधान के छह नेता आप में जाने की तैयारी में है। अपनी फ़ज़ीहत होती देखकर छह नेताओं को पार्टी से चलता कर दिया गया। भाजपा के उक्त प्रधान अब तक के कमजोर प्रधान साबित हुए हैं। हालाँकि भाजपा काडर व आरएसएस की विचारधारा वाली पार्टी है लेकिन जिस तरह से नेता पार्टी को अलविदा कहकर आप में जा रहे हैं उससे पार्टी लीडरशिप पर सवाल खडा होना लाजिमी है।
दरअसल प्रधान जी का दिन भर का कार्यक्रम सिर्फ कालिया, भंडारी व राठौर के खिलाफ साजिश रचने में बीतता है। उनके कारोबारी पार्टनर भाजपा के तोतले नेता हैं जो पार्षद का चुनाव नहीं जीत पाये थे और सारा ठीकरा कालिया के सिर पर फोड़ते आ रहे है। पार्टी पिछले तीन साल में न तो व्यापारियों के साथ खडी हुयी है और न ही आम नागरिकों के साथ। 2024 के लोकसभा में जो वोट प्रतिशत मिला भी है वह राम मंदिर व मोदी जी के कार्य के कारण लेकिन उसके चंद दिनों बाद भाजपा जालंधर वेस्ट का उपचुनाव बुरी तरह से हार गयी और पार्टी प्रधान हाईकमान तक सीनियर नेताओं को दोषी ठहराते रहे। पार्टी की हालत यह है कि महज 6-7 सीट पर ही आगे दिख रही है।