BarnalaBJP PunjabBreaking NewsChandigarhCityCrimeJalandharPunjab Policeपंजाबराज्य समाचार

#पंजाब की बड़ी खबर: BJP नेता की बेटी ने कॉलेज फीस के तनाव में की आत्महत्या; परिवार में मातम, शिक्षा व्यवस्था पर सवाल!

Spread the love

#BarnalaBigNews #Punjab #StudentSuicide #BJPPunjab #EducationCrisis #FeeIssue #BreakingNews #SadNews #BarnalaUpdate #PunjabUpdates #StudentMentalHealth

पंजाब हॉटमेल, बरनाला/चंडीगढ़। पंजाब के बरनाला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां BJP महिला नेता रानी कौर की बेटी रमनदीप (BA फाइनल ईयर) ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिवार के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी और कॉलेज की 5 हजार रुपए फीस जमा न हो पाने की वजह से बेहद परेशान रहती थी।

आर्थिक तंगी पहले से ही घर पर दबाव बनाए हुए थी, जिसके चलते फीस समय पर जमा नहीं हो सकी। यही चिंता उसके मन पर गहरा असर छोड़ रही थी और परीक्षा पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव ने उसकी बेचैनी और बढ़ा दी।

घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस टीम इंस्पेक्टर जगजीत सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं और परिवार से विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

इस दर्दनाक घटना के बाद राजनीतिक हलकों में भी शोक की लहर है। पंजाब BJP के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण छात्रों को ऐसी परिस्थितियों का सामना करना बेहद दुखद है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि जरूरतमंद छात्रों के लिए ठोस सहायता और फीस राहत व्यवस्था तुरंत लागू की जानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

रमनदीप की मौत ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या आर्थिक कठिनाइयों के कारण युवा अपनी पढ़ाई और भविष्य छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं, और क्या शिक्षा प्रणाली ऐसे संकटग्रस्त छात्रों को पर्याप्त सहायता देने में विफल साबित हो रही है।

#PunjabNews #BarnalaTragedy #EducationSupport #MentalHealthAwareness #BreakingStory #BJPNews #SocialIssue #YouthIssues #EducationReformNeeded

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *