Breaking Newsइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

BJP Inside Politics New : आखिरकार भाजपा कर क्या रही है ? जिन्होंने पार्टी के लिए मेहनत की उनको जलील किया…

Spread the love

पढे BJP की स्टोरी… पंजाब हॉटमेल पर

मनमोहन सिंह (पंजाब हॉटमेल)। भारतीय जनता पार्टी BJP अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रही है। भाजपा ने कई अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं व नेताओं को पार्टी से चलता कर दिया है। अर्जुन त्रेहन पार्टी के दिग्गज सुभाष शर्मा का खास है, लिहाजा उस पर गाज स्थानीय एक नेता ने करवायी है। उक्त नेता पार्टी के कई बड़े पदों पर कार्य कर चुका है। त्रेहण पार्टी के लिए कई लोकसभा हलकों के अलावा पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए काम कर चुके हैं लेकिन उनकी मेहनत का फल नहीं मिला। केडी भंडारी के लिए जमीनी स्तर पर ताकत झोंकने वाले पप्पी स्वीट्स के मालिक हतिंदर तलवा़ड़ हनी के अलावा अनुपम शर्मा को पार्टी से निकाल दिया है।

अनुपम शर्मा उर्फ निक्कू केडी भंडारी के राइट हैंड हैं और लंबे समय से उसके साथ अखाड़े में मालिश करते हैं। लेकिन उनको टिकट नहीं मिला तो निक्कू ने अपनी पत्नी को आजाद खड़ा करवा दिया। निक्कू के साथ काली माता मंदिर अखाड़े के पहलवान उतर आए हैं। सन्नी दुआ ने भी भंडारी के लिए कम ताकत नहीं लगायी है लेकिन पार्टी ने उसको चलता कर दिया।अपना संगठन काफी पतला होता जा रहा है। विजय रूपाणी को जमीनी हकीकत दिखाने के स्थान पर उन कार्यकर्ताओं को निकाला जा रहा है, जिनहोंने एक एक वोट के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *