संसद में आज बड़ा कदम: PM, CM और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक होगा पेश… ये साबित हुआ तो जाएगी इनकी कुर्सी!
पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली। केंद्र सरकार बुधवार को लोकसभा में तीन अहम विधेयक पेश करने जा रही है, जिनका मकसद है—गंभीर आपराधिक मामलों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को उनके पद से हटाने का स्पष्ट कानूनी आधार तैयार करना।

अभी तक मौजूदा कानूनों में ऐसा कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है, जिससे गिरफ्तारी या न्यायिक हिरासत की स्थिति में इन उच्च पदों पर बैठे नेताओं को हटाया जा सके।
इसी कमी को दूर करने के लिए सरकार केंद्र शासित प्रदेश (संशोधन) विधेयक, 2025, संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025, और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 को पेश कर रही है।हालांकि, विपक्ष ने इन विधेयकों पर आपत्ति जताई है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार इन कानूनों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए कर सकती है।अब संसद में इस पर होने वाली बहस और मतदान से यह तय होगा कि क्या ये प्रस्ताव राजनीति में नई पारदर्शिता लाएंगे या फिर नया विवाद खड़ा करेंगे।