Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबबटालाराज्य समाचारशिक्षा

बड़ी खबर : इस सरकारी School से गायब हो गई दो छात्राएं, आधे दिन की छुट्टी पर बाहर निकली पर वापस नहीं लौटी

Spread the love

School के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में जाती दिखी, देर रात तक ढूंढती रही पुलिस; बटाला की रहने वाली थी छात्राएं, परिजनों को दी सूचना

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर के बड़े सरकारी शिक्षण संस्थान ( School )से 11वीं की दो छात्राएं संदिग्ध की परिस्थितियों में स्कूल से निकलने के बाद लापता हो गई। जिन्हें पुलिस ने देर रात तक ढूंढा पर नहीं मिलने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया। घटना कपूरथला चौक से बस्ती बावा बावा खेल नहर के पास स्थित मेरीटोरियस स्कूल की है जहां सोमवार दोपहर आधी छुट्टी के दौरान दो छात्राएं बाहर चली गई और वापिस नहीं लौटी। दोनों छात्राएं जब स्कूल वापिस नहीं लौटी तो मैनेजमेंट के हाथ पैर फूल गए।

मैनेजमेंट की तरफ से देर शाम तक दोनों छात्राओं को ढूंढने की कोशिश की गई। लेकिन कुछ पता न चलने के बाद उन्होंने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस जांच में जुट गई। थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि मैरीटोरियर स्कूल से कॉल आई कि आधी छुट्टी के दौरान दो छात्राएं स्कूल से आधी छुट्टी के दौरान कहीं चली गई है, लेकिन वापस नहीं लौटी। जिसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्राएं बठिंडा की रहने वाली रिंकी और पायल एक ही क्लास में पढ़ती थी। वह होस्टल में रहती थी और दोनों में गहरी दोस्ती थी। लेकिन इस बात की पुष्टि किसी भी पुलिस अधिकारी ने नहीं की। देर शाम तक दोनों का पता न चलने के बाद स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से पारिवारिक सदस्यों को सूचित कर दिया है। देर रात तक पुलिस अलग- अलग टीमें बना देर शाम बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित आसपास के इलाकों में ढूंढा, लेकिन खबर लिखे जाने तक कुछ पता नहीं चला।

लड़किया अभी भी लापता: स्कूल इंचार्ज बोली- कहां गई कुछ पता नहीं चल रहा

उधर बातचीत में मेरीटोरियस स्कूल जालंधर की इंचार्ज जागृति तिवारी ने कहा कि लड़कियां अभी भी लापता हैं वह कहां गई है इसका कुछ भी पता नहीं चल रहा है। परिजनों को भी सूचित किया था लेकिन वह घर नहीं गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *