AmritsarBreaking NewsChandigarhCrimeFeaturedPunjab PoliceReligiousअमृतसरजालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

बड़ी खबर: लगातार तीसरे दिन Golden temple को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Spread the love

SGPC को ईमेल में लिखा – पाइपों में RDX भरकर मंदिर में धमाके करेंगे; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

पंजाब हॉटमेल, अमृतसर। अमृतसर स्थित पवित्र स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) को लगातार तीसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसमें मंदिर के पाइपों में RDX भरकर धमाके करने की बात कही गई है।

यह धमकी ऐसे समय में आई है जब पंजाब पहले से ही कई सुरक्षा चुनौतियों से जूझ रहा है। सोमवार और मंगलवार को भी इसी तरह की धमकियाँ मिल चुकी हैं।

हाई अलर्ट पर अमृतसर: सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम

धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित एक्शन लिया है।मंदिर परिसर और आसपास बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और BSF कमांडो तैनात किए गए हैं।हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है।SGPC और अमृतसर पुलिस ने स्थिति पर नजर रखने के लिए संयुक्त नियंत्रण कक्ष बनाया है।

SGPC सचिव प्रताप सिंह का बयान: “धर्म नहीं, डर फैलाने का मकसद है”

SGPC सचिव प्रताप सिंह ने धमकी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा:

1. डर का माहौल बनाने की कोशिश “कुछ शरारती तत्व समाज में डर का माहौल बनाना चाहते हैं। ये लोग सिर्फ स्वर्ण मंदिर ही नहीं, बल्कि अन्य धर्मस्थलों को भी निशाना बना रहे हैं।”

2. सरकार करे कड़ी कार्रवाई “गुरुओं का दर है यह। यहां ऐसा सोचना भी पाप है। जिसने भी धमकी दी, सरकार उसे तुरंत पकड़े और सख्त से सख्त सजा दे।”

3. शांति और एकता को तोड़ने की साजिश “स्वर्ण मंदिर वह स्थान है, जहां हर धर्म के लोग आकर नतमस्तक होते हैं। यह धमकी धार्मिक एकता को खंडित करने की साजिश है।

”स्थिति नियंत्रण में, पर खतरा बरकरार

फिलहाल किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं।ईमेल भेजने वाले की ट्रेसिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।मामले की जांच में साइबर क्राइम यूनिट भी शामिल की गई है।

संगत से अपील: डरें नहीं, सतर्क रहें

SGPC ने संगत से अपील की है कि वे पहले की तरह दर्शन के लिए आएं, लेकिन सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *