Breaking NewsChandigarhCityCrimePunjab GovernmentPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

Big News: लड़कियों को फोन कर जबरन बुलाता था SHO भूषण! पीड़िता और नई रिकार्डिंग सामने आई, नाबालिग रेप केस में सस्पेंड हुआ… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल ब्यूरो, चंडीगढ़/फिल्लौर। थाना फिल्लौर में नाबालिग लड़की और उसकी मां से दुष्कर्म के आरोप में लाइन हाजिर किए गए SHO भूषण कुमार को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन अब उसके खिलाफ एक और महिला सामने आई है, जिसने सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

लोक इंसाफ मंच के प्रधान जरनैल सिंह और समाजसेवी रामजी दास के सामने महिला ने बताया कि उसके पास SHO भूषण कुमार की कई कॉल रिकॉर्डिंग्स हैं, जिनमें वह उसे बार-बार जबरन अपने पास बुलाने की बात कर रहा है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि भूषण कुमार जहां भी रेड पर जाता था, वहां महिलाओं के मोबाइल नंबर लेकर उन्हें बुलाने की कोशिश करता था।

महिला ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले SHO सरकारी गाड़ी का सायरन बजाता हुआ उसके घर आया और कहा कि सुबह उसके पति को थाने में पेश किया जाए।

अगले दिन जब वह खुद थाने पहुंची, तो SHO ने उसका मोबाइल नंबर लेकर उसे घर भेज दिया। इसके बाद वह बार-बार कॉल करके मिलने के लिए दबाव डालने लगा।

कॉल रिकॉर्डिंग में SHO भूषण कुमार की अशोभनीय बातें साफ सुनी जा सकती हैं

भूषण कुमार: “आजा मेरी बुग्गी, मैं जालंधर तो चल पेआ।

”लड़की: “मैं बीमार आं।”

भूषण कुमार: “तू आजा, दवाई ले के…

मैं अद्दे घंटे च आ जाना।

”भूषण कुमार: “बाहर निक्कल आ, मैं तैनूं सरकारी गाड़ी विच बैठा के ले जांगा।”

महिला ने कहा कि भूषण कुमार सिर्फ भ्रष्टाचारी नहीं, बल्कि हवस का भूखा दरिंदा है।

उधर, नाबालिग और उसकी मां ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं कि मेडिकल जांच के लिए ले जाने वाली महिला पुलिस अधिकारी ने उन्हें मुंह बंद रखने की धमकी दी।

इतना ही नहीं, उच्च पुलिस अधिकारियों ने दबाव बनाया कि 13 अक्टूबर को महिला आयोग के सामने बयान देते समय लड़की अपनी मां को ‘मौसी’ कहे, क्योंकि मुकदमे में गलती से ‘मौसी’ लिखा गया था।

लोक इंसाफ मंच ने सरकार को 15 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है कि अगर SHO भूषण कुमार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, तो फिल्लौर थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *