Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

BIG News : नकोदर में SAD के पूर्व पार्षद के बेटे का अपहरण कर फिरौती मांगी, समाज के रक्षकों ने किया कांड, 3 नामजद

Spread the love

SAD नेता को किडनैपिंग के बाद आया था फोन, पैसे मांगने के बाद कुछ देर में छोड़ा, नकोदर कोर्ट में तैनात होमगार्ड जवान सहित 3 शामिल

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जिला जालंधर के कस्बा नकोदर में अकाली दल SAD के पूर्व पार्षद के बेटे का अपहरण कर उसके फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। यहां रक्षक ही उनकी जान के दुश्मन बन गए। केस में पुलिस ने नकोदर कचहरी में तैनात पंजाब होम गार्ड के जवान सहित तीन लोगों के खिलाफ के दर्ज कर लिया है। आरोपी पाए गए जालंधर के रहने वाले रोहित गिल (होमगार्ड), साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और जैकब्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 342, 506, 511 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

SAD नेता ने पुलिस को दी जानकारी, 50 हजार रुपए मांगे थे

नकोदर के श्री गुरु तेग बहादुर नगर के रहने वाले भगवान सिंह परूथी ने पुलिस को बताया कि वह नगर निगम नकोदर से अकाली दल के पूर्व पार्षद हैं। परूथी सिविल अस्पताल नकोदर के सामने खालसा डेयरी नाम से दुकान चलाते हैं। बीते शनिवार को उनका बेटा नवजोत सिंह परूथी उर्फ मनी

सुबह करीब 10:30 बजे बाबा मुरादशाह रोड पर किसी काम से जाने का बोलकर निकला थाआरोपी ने तान सिटी-2 कॉलोनी में बुलायासुबह करीब 11:10 बजे नवजोत उर्फ मणि के मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल पर कोई अनजान व्यक्ति बोल रहा था। आरोपी ने परूथी से कहा- हमने आपके बेटे को नशा करते हुए पकड़ा है, आप आएं और हमसे मिलें। आरोपी ने 50 हजार रुपए की मांग की थी।

आरोपी ने मिलने के लिए नकोदर की तान सिटी-2 कॉलोनी में बुलाया

आरोपी ने मिलने के लिए नकोदर की तान सिटी-2 कॉलोनी में बुलाया था।पीड़ित डर गया था, इसलिए वह अपने बड़े बेटे जसप्रीत सिंह के साथ पैसे लेकर निकलने लगा था, इतने में आरोपियों का दोबारा कॉल आ गया। आरोपी ने दोबारा कहा कि आप वहीं रुकिए, मैं अपने दोस्तों को पैसे लेने के लिए भेजता हूं।कुछ देर बाद बिना नंबर प्लेट की डिस्कवर मोटरसाइकिल पर दो युवक आए, जो हमारी गाड़ी से करीब 50 मीटर की दूरी पर रुका, तभी उस व्यक्ति ने मेरे बेटे के मोबाइल फोन से व्हाट्सएप कॉल किया। जिसमें उसने कहा- मेरे दोस्त तुम्हारे पास पहुंच गये हैं। पीड़ित ने कहा- उक्त युवक पैसे गाड़ी में आकर ले जाए, मगर नहीं आए और जालंधर रोड की ओर फरार हो गए।

बेटे को आलोवाल गेट पर छोड़कर हुए फरार

जिसके बाद परूथी ने अपने बेटे नवजोत सिंह की तलाश शुरू की। शाम करीब 7 बजे वे मेरे लड़के को गांव आलोवाल के गेट पर छोड़ गए। मेरे लड़के ने घबराकर मुझे फोन करके सारी बात बताई। जिसके पास मैं गया और उसे घर ले आया और उसने मुझे बताया कि मुझे बाबा मुरादशाह रोड साउथ अड्डा नकोदर से तीन नजवान स्विफ्ट गाड़ी में गांव मुढ़ में स्थित पेट्रोल पंप पर ले गए थे।‌ परूथी ने बताया कि पार्षद होने के नाते उनकी नकोदर में अच्छी पकड़ है। परूथी के बेटे ने बताया कि उसे रोहित गिल ने अपने साथियों के साथ पकड़ा था। रोहित गिल पंजाब होम गार्ड का जवान है और कचहरी नकोदर में ड्यूटी करता था। रोहित के साथ उसका साथी गुरप्रीत गोपी और जैकब शामिल था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *