बड़ी खबर : Jalandhar में महिला ने पति को दूसरी युवती के साथ पकड़ा तो किया जमकर हंगामा, बोली- पंचायत में फैसला हुआ था पर नहीं छोड़ी हरकतें
Jalandhar के जिस एरिया में पति को पकड़ा, वहां वेश्यावृत्ति का धंधा चलने के लगाए आरोप
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर Jalandhar के भार्गव कैंप थाने के अंतर्गत आते अवतार नगर में देर रात एक महिला पति को दूसरी युवती के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा तो जमकर हंगामा किया। इस दौरान करीब एक घंटे तक पति-पत्नी के बीच ड्रामा चलता रहा। लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति पहले भी कई बार इस घर में आता-जाता था। जानकारी के मुताबिक हंगामा करने वाली महिला का नाम आशा है।
आशा ने बताया कि एक बार उसका अपने पति दिनेश से विवाद हुआ था, पंचायत में फैसला हुआ था लेकिन उसका पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसे जानकारी मिली थी कि उसका पति अवतार नगर गली नंबर 13 में रहने वाली प्रीति नाम की लड़की के घर आता-जाता है। जब काफी देर तक आवाजें देने के बाद दरवाजा नहीं खोला तो महिला के साथ आए लोगों ने मिलकर तोड़ दिया।
महिला ने कहा कि दोनों के बीच संबंध हैं। आशा ने आरोप लगाया कि जिस घर में उसने आज अपने पति को पकड़ा, वहां भी वेश्यावृत्ति का धंधा चलता है। महिला ने आरोप लगाया कि मकान मालिक ने लड़की और उसके पति को छत के रास्ते से भगा दिया।
मौके पर माहौल बिगड़ता देख इकट्ठा हुए इलाके के लोगों ने तुरंत भार्गव कैंप थाने की पुलिस को सूचना दी। एएसआई सतपाल सिंह और पीसीआर दस्ता मौके पर पहुंचा और दरवाजा खुलवाने की काफी कोशिश की। प्रेमी युगल ने जब घर का गेट नहीं खोला तो मोहल्ले के लोग काफी देर तक कोशिश करते रहे, लेकिन घर का गेट नहीं खुला। फिलहाल मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है।