Big News : जालंधर के NHS Hospital के डॉक्टरों पर गलत इंजैक्शन लगाने का आरोप, मरीज की मौत के बाद परिवार वालों ने किया रोड जाम
NHS हॉस्पिटल के डॉक्टर बोले- कुछ नहीं हुआ, न गलत इंजेक्शन लगा न कोई मरा…!
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर जालंधर के एनएचएस अस्पताल ( NHS Hospital ) के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं जिसमें एक मरीज मौत हो गई है। परिजनों की मानें तो गलत इंजैक्शन लगाने से मरीज की मौत हुई है। जिससे मरीज के परिवार वालों ने एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) को घेर लिया है। लोगों ने कपूरथला रोड को जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक कपूरथला के त्रिलोचन भट्टी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक भट्टी के परिवार वालों ने एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) के डाक्टरों पर गलत टीका लगाने का आरोप लगाया। मृतक भट्टी के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि गलत टीका लगाने से उनके मरीज त्रिलोचन भट्टी की मौत हुई है।मरीज त्रिलोचन भट्टी की मौत के बाद उनके परिवार वाले और साथ आए लोगों ने एनएचएस अस्पताल के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि एनएचएस अस्पताल में गलत टीका लगाया जाता है। इससे पहले भी एनएचएस अस्पताल पर आरोप लगते आए हैं।
परिजन बोले- NHS अस्पताल के डॉक्टर्स ने जान ले ली!
मृतक त्रिलोचन भट्टी के रिश्तेदार सुरजीत ने बताया कि उनके त्रिलोचन भट्टी आज सुबह अपनी पत्नी और भाई के साथ एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) आया था। उसका एनएचएस अस्पताल के डाक्टर इलाज कर रहे हैं। सुरजीत के मुताबिक मृतक भट्टी के पैर में तकलीफ थी, उसका का इलाज एनएचएस अस्पताल में चल रहा था। परिवार के मुताबिक त्रिलोचन भट्टी को सुबह 7 बजे भर्ती करवाया था। उसके पैर में दर्द हो रहा था। अस्पताल के डाक्टरों ने पैर की नस ब्लाक होने की बात कही थी। अस्पताल के डाक्टरों ने आज आपरेशन के लिए बुलाया था। सुबह 7 बजे त्रिलोचन अस्पताल आया। इस दौरान उसे एक टीका लगाया, उसके बाद उसकी मौत हो गई।
मरीज की मौत के बाद शुरू हुआ हंगामा, परिजनों ने रोड किया जाम
त्रिलोचन की मौत के बाद अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा हुआ। जिससे भगदड़ मच गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लोगों को शांत करवाया। एचएचओ का कहना है कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया है। कपूरथला रोड पर जाम खुलवा दिया गया है। इस संबंध में NHS हॉस्पिटल के डॉक्टर संदीप गोयल से बात की तो उन्होंने कहा कि कुछ भी नहीं हुआ है। ना कोई गलत इंजेक्शन लगा है और ना ही कोई मौत हुई है उन्होंने परिजनों के हंगामे की बात को भी नकारा है। मनमोहन सिंह