बड़ी खबर : जालंधर वेस्ट उपचुनाव में Congress ने पूर्व पार्षद सुरिंदर कौर को मैदान में उतारा, आप-भाजपा पहले कर चुके अनाउंस
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर वेस्ट उपचुनाव के लिए Congress ने पुराने चेहरे पर विश्वास जताते हुए पूर्व डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर को चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने देर रात पत्र जारी कर इसकी पुष्टि कर दी। कांग्रेस की ओर से दावेदारों में सबसे ऊपर सुरिंदर कौर का नाम चल रहा था जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी का करीबी माना जाता है।
जालंधर पश्चिम में विधायक और सांसद की गढ़ में सेंध लगाकर कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट डलवाने में इन्हीं की भूमिका रही थी। सुरिंदर कौर कोविड के दौरान और उसके बाद भी लोगों को जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करती है।
यही कारण है कि जालंधर पश्चिम में लोग उन्हें सम्मान देते हैं। कांग्रेस ने सुरिंदर कौर को उतार कर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है, भले ही लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में मुद्दे अलग होते हैं पर कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।