Big news : जालंधर में रोड शो करने पहुंचे CM Mann ने BJP और SAD को दिया झटका, इन नेताओं को पार्टी में करवाया शामिल
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर से उम्मीदवार पवन टीनू के लिए रोड शो करने पहुंचे CM Mann ने बीजेपी और अकाली दल को बड़ा झटका देते हुए दो नेताओं को पार्टी में शामिल करवाया।
इसमें नॉर्थ से आप के इंचार्ज दिनेश ढल्ल और पार्टी सचिव राजविंदर कौर थियाड़ा ने यह भूमिका निभाई।
जालंधर से पार्टी प्रत्याशी पवन कुमार टीनू की मौजूदगी में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के सचिव कुलदीप सिंह और अकाली दल के एससी विंग दोआबा के महासचिव गुरदर्शन लाल आप में शामिल हुए। जिन्हें मुख्यमंत्री भगवत मान ने पार्टी में शामिल कर टीनू की जीत के लिए काम करने को उत्साहित किया।