Breaking NewsChandigarhMunicipal corporation JalandharPunjab GovernmentPunjab Hotmailअमृतसरजालंधरपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियाना

बड़ी खबर: दिन में शहर डूबा और शाम को निगम कमिश्नर का ट्रांसफर, कई वजहें बनी वजह… पढ़ें

Spread the love

पंजाब में 31 IAS अधिकारियों के तबादले, जालंधर के नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन का भी ट्रांसफर

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 31 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस सूची में जालंधर नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन का भी नाम शामिल है। दिन में जालंधर शहर जल में डूबा और शाम को निगम कमिश्नर का तबादला हो गया, और भी कई वजहें हैं जिनकी शिकायतें ऊपर तक हुई थी।

उन्हें अब मैनेजिंग डायरेक्टर, पंजाब राज गोदाम निगम लिमिटेड नियुक्त किया गया है।गौतम जैन की जगह अब संदीप ऋषि को जालंधर नगर निगम का नया कमिश्नर बनाया गया है। संदीप ऋषि इससे पहले संगरूर के डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात थे।

प्रशासनिक हलकों में इन तबादलों को सरकारी कामकाज में गति और पारदर्शिता लाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *