बड़ी खबर: पंजाब में हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश: भारी मात्रा में पिस्तौल और कारतूस बरामद; करने वाले थे बड़ा कांड… पढ़ें और देखें
पाकिस्तान से जुड़े तार, पुलिस कर रही दोनों आरोपियों से पूछताछ
पंजाब हॉटमेल, फाजिल्का/चंडीगढ़। पंजाब को अपराध और नशे से मुक्त बनाने के उद्देश्य से चल रहे “सुरक्षित पंजाब” अभियान के तहत पंजाब पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।

काउंटर इंटेलिजेंस फिरोज़पुर/फरीदकोट और एसएसओसी फाजिल्का की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सक्रिय एक हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव मुहार जमशेर के पास भारत-पाक सीमा के बांध क्षेत्र में ऑपरेशन चलाया, जिसमें दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की पहचानमंगल सिंह उर्फ मंगली (निवासी तेजा रहेला, गट्टी नं. 3)गुरमीत सिंह (निवासी मुहार जमशेर, थाना सदर फाजिल्का)के रूप में हुई है।
इनके पास से 27 अवैध पिस्तौल (.30 बोर) और 470 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ये हथियार पाकिस्तान से एक विदेशी गिरोह द्वारा पंजाब में तस्करी के जरिए भेजे गए थे। इनका उपयोग राज्य में आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जाना था।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी हथियारों की डिलीवरी विभिन्न अपराधी गिरोहों के स्थानीय सदस्यों तक पहुंचाने वाले थे। अब इस नेटवर्क से जुड़े विदेशी सप्लायरों और अन्य सहयोगियों की पहचान के लिए जांच जारी है।
साथ ही, पूरी सप्लाई चेन और मॉड्यूल का भी पता लगाया जा रहा है।यह कार्रवाई ड्रग्स और हथियार तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस के सख्त रुख को दर्शाती है और राज्य को सुरक्षित व अपराध मुक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।