BIG Breaking: इस गैंगस्टर के Jalandhar में तीन साथी गिरफ्तार, हवाला के पैसों मंगवाए भारी मात्रा में हथियार बरामद
जालंधर। पंजाब के Jalandhar में पुलिस कमिश्नरेट ने लंडा गैंग के अंतरराज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हथियारों की तस्करी में शामिल गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा के तीन साथी गिरफ्तार किए हैं।
जिन्होंने हवाला के पैसों से मंगवाए गए 17 हथियार और 33 मैगजीन को पुलिस ने बरामद कर लिया है।