Breaking Newsअपराध समाचारअमृतसरखंडूर साहिबजालंधरनई दिल्लीपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारलोकसभा इलेक्शन-2024

Big Breaking News : तो इस दिन शपथ लेंगे Amrit पाल सिंह, शर्तों के साथ पेरोल मंजूर; पंजाब… शपथ लेने के लिए यहां रुकेंगे

Spread the love

पंजाब हॉटमेल ब्यूरो, नई दिल्ली/चंडीगढ़/अमृतसर। आखिरकार बड़े प्रयासों के बाद पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीतने वाले Amrit पाल जल्द ही सांसद पद की शपथ लेंगे। इसके लिए अमृतपाल को शुक्रवार (5 जुलाई) से 4 दिन या उससे कम की पैरोल मिली है। लेकिन इन 4 दिनों में वह न तो रईया स्थित अपने घर आ सकेंगे, न ही अपने लोकसभा क्षेत्र में और न ही पंजाब में। उन्हें यह पैरोल कुछ शर्तों के साथ दी गई है।

इस दौरान दिल्ली में पंजाबियों के इकट्ठा होने की खबर के बाद पूरा कार्यक्रम गुप्त रखा गया है। दरअसल, कल यानी शुक्रवार से शुरू हो रही अमृतपाल सिंह की जमानत कुछ शर्तों के आधार पर दी गई है। जिसकी जानकारी असम के डिब्रूगढ़ जेल के अधीक्षक को भेज दी गई है और उनके जरिए यह जानकारी अमृतपाल को दे दी गई है। इन शर्तों के मुताबिक वह सिर्फ दिल्ली के लिए ही हैं। वह दिल्ली के अलावा कहीं और नहीं जा सकते। उनका रात का ठहराव भी दिल्ली में ही होगा।

Amrit पाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी पंजाब पुलिस करेगी, हर समय सुरक्षा के घेरे में रहेंगे

इतना ही नहीं, वह हर समय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। इस दौरान परिवार से मुलाकात को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस दौरान अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की सुरक्षा में रहेंगे। अमृतसर ग्रामीण पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है। अमृतपाल को दिल्ली लाने के लिए पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी रवाना हो गई है। इस दौरान डिब्रूगढ़ जेल से भी कुछ सुरक्षाकर्मी उनके साथ रहेंगे।

वह दिल्ली कैसे पहुंचेगा, इसे गुप्त रखा गया है

अमृतपाल सिंह को दिल्ली कैसे लाया जाएगा, इसे गुप्त रखा गया है। एडीसी गुरसिमरनजीत कौर ने बताया कि उन्हें सिर्फ दिल्ली और शपथ ग्रहण के लिए पैरोल दी गई है। उन्हें दिल्ली कैसे ले जाया जाएगा, यह पुलिस प्रशासन तय करेगा। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यह गुप्त रखा है कि अमृतपाल को हवाई, रेल या सड़क मार्ग से दिल्ली लाया जा रहा है।

5 जुलाई Amit पाल स्पीकर के कमरे में लेंगे शपथ

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अनुमति के बाद 2017 के जम्मू-कश्मीर आतंकी फंडिंग मामले में जेल में बंद कश्मीरी नेता शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद परसों शपथ लेगा। अमृतपाल के भी परसों ही शपथ लेने की सूचना है।जानकारी के मुताबिक, ये दोनों स्पीकर के कमरे में यह शपथ लेंगे।

राशिद को एजेंसियों और सरकार की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है। वहीं, पंजाब के फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा बुधवार दिल्ली में स्पीकर ओम बिरला से मिले। जिसके बाद सरबजीत सिंह खालसा ने जानकारी दी कि अमृतपाल सिंह 5 जून को शपथ लेंगे।

बेल मिलने की सूचना पर परिवार ने Amrit Pal को फिर पंजाब लाने की रखी मांग

अमृतपाल सिंह को बेल मिलने की जानकारी मिलने के बाद परिवार का रिएक्शन भी सामने आया। माता-पिता बलविंदर कौर और तरसेम सिंह ने मांग रखी है कि

अमृतपाल सिंह को पंजाब आने की इजाजत दी जाए, ताकि वे अपने हल्के खडूर साहिब में आकर लोगों का धन्यवाद कर सकें और उनकी मुश्किलों को सुन सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *