Breaking NewsCrimePunjab GovernmentPunjab HotmailPunjab Policeचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचारहोशियारपुर

Big Breaking News: पंजाब पुलिस रिक्रूटर्स ट्रेनिंग सेंटर में बड़ा कारनामा, इस वजह से 6 रंगरूटों को निकाला

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब पुलिस रिक्रूटर्स ट्रेनिंग सेंटर जहान खेलां होशियारपुर मैं ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे 6 रिक्रूट सिपाहियों को डोप टेस्ट पॉजीटिव पाए जाने के बाद ट्रेनिंग से निकाल दिया गया है। इनमें से तीन पटियाला जिले के, दो तरनतारन के और एक लुधियाना जिले से संबंधित है।

इस संबंध में कैंप एडजुडेंट की ओर से जारी पत्र के अनुसार इन रिक्रूट सिपाहियों की हरकतों से उनके बिना बिना गंध वाला किसी प्रकार का नशा करने का शक होने की रिपोर्ट सीआईडी से प्राप्त हुई थी। इस के आधार पर उन्हें सिविल अस्पताल होशियारपुर भेज कर उनका डोप टेस्ट कराया गया जो की पॉजिटिव निकला।

डोप टेस्ट पॉजीटिव पाए जाने के बाद उक्त सिपाहियों को बिना बेसिक ट्रेनिंग के ही उनके जिलों में वापस भेज दिया गया है और ट्रेनिंग बैच से उनका नाम हटा दिया गया है। उक्त रिक्रूट सिपाहियों को तुरंत उनके संबंधित जिला या कमिश्नरेट में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

इसके साथ ही संबंधित जिलों के अधिकारियों से नशा छुड़ाने के लिए इनका इलाज करने के लिए भी लिखा गया है।

कैंप के एडजुडेंट डीएसपी कुलदीप सिंह ने पुष्टि की कि छह रंगरूट डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए और उन्हें ट्रेनिंग से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पीआरटीसी जहानखेलां से उनके संबंधित जिलों में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *