Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचारहोशियारपुर

Big Breaking News: आज का दिन ही खराब, होशियारपुर के बाद जालंधर में सब इंस्पेक्टर सहित पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला; मारपीट कर मुलाजिमों की वर्दी फाड़ी

Spread the love

नोटिस देने गए थे, फोर्स बुलाकर 2 गिरफ्तार किए… बंद के दौरान पुलिस अलर्ट पर है

पंजाब हॉटमेल, जालंधर‌। सोमवार मंगलवार का दिन पंजाब पुलिस के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा और होशियारपुर के बाद जालंधर में लाठीमार मोहल्ला में पति पत्नी के विवाद के बाद नोटिस देने की गई कमिश्नरेट पुलिस की टीम पर मोहल्ले के 2 उपद्रवियों ने जानलेवा हमला कर दिया।

आरोपियों ने हमला कर सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह और उनके साथ गए मुलाजिम की वर्दी भी फाड़ दी। हमला करने वाले थाना डिवीजन नंबर-8 के अंतर्गत आते मोहल्ला लाठीमार के रहने वाले रमेश कुमार पुत्र महंगा सिंह और बलजिंदर कुमार उर्फ बिंदा सिंह निवासी गांव ढंडा, पतारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 132, 121, 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

एसएचओ बोले- आरोपियों ने हमला कर मुलाजिमों कपड़े फाड़े

थाना डिवीजन नंबर-8 के एसएचओ गुरमुख सिंह ने कहा- हमारी पुलिस पार्टी पति पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर नोटिस देने के लिए बीते दिन यानी सोमवार को लाटीमार मोहल्ले में गई थी। इस दौरान एक तीसरे व्यक्ति रमेश ने अपने साथी के साथ मिलकर पुलिस से बहस शुरू कर दी। बहस के बाद आरोपी ने मारपीट करने कोशिश की और मुलाजिमों कपड़े फाड़ दिए गए। जिसके बाद तुरंत मुलाजिमों ने बैकअप फोर्स बुलाई और तुरंत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

SI बोले- आरोपी ने साथी मुलाजिमों को भी पीटा

सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने कहा- हम एक शिकायत के संबंध में मोहल्ला लाठीमार में गए थे। पति पत्नी के विवाद को लेकर नोटिस करना था कि वह थाने में आएं। मगर इस दौरान मोहल्ले के रहने वाले रमेश ने गाली गलोच शुरू कर दी। जब विरोध किया गया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।घटना में सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह के साथ उनका सिहाबी मनु कुमार भी जख्मी हुआ है। सभी का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने देर रात ये मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *