Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबफीचर्सराज्य समाचारविदेश में अध्ययनशिक्षा

Big Breaking : जालंधर के इस बड़े Education Institute के MD को एक करोड़ ना देने पर जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

Spread the love

बारादरी थाने में Education Institute डिप्स ग्रुप के मालिक राजू ने दिए बयान, ब्रिक एंक्लेव के ईशान मक्कड़ आरोपी, स्कूल के सौदे को लेकर चल रहा था विवाद

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर थाना नई बारादरी में Education Institute डिप्स ग्रुप के मालिक तरविंदर सिंह राजू को एक करोड़ न देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आईपीसी की धारा 341 (सड़क जबरन रोकना) 506 (जान से मारने की धमकी देना) का केस दर्ज किया गया है। केस में विर्क एनक्लेव के रहने वाले ईशान मक्कड़ को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ 26 अप्रैल को डीसी दफ्तर के गेट नंबर-4 के बाहर धमकी दी थी। राजू और मक्कड़ के बीच स्कूल के सौदे के लेकर विवाद चल रहा था। मामला थाना स्तर पर जमानती है। सीपी को राजू की ओर से स्कूल के विवाद को लेकर एक शिकायत दी गई थी। सीपी ने जांच एडीसीपी चांद सिंहको सौंप दी थी।

राजू ने पुलिस को कहा था कि शिकायत लेकर वे 26 अप्रैल को पुलिस कमिश्नर के दफ्तर आए थे। दोपहर को जब उनकी गाड़ी गेट नंबर-4 से बाहर आई तो अपने साथियों संग खड़े ईशान ने उनकी कार रोक ली। राजू ने आरोप लगाया था कि मक्कड़ ने धमकी दी थी कि अगर एक करोड़ रुपए न दिए तो उसे और उसकी फैमिली को जान से मार देंगे। एडीसीपी ने अपनी जांच में कहा कि साहिबजादा अजीत सिंह एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन गुबचन सिंह ने भूपिंदर सिंह मक्कड़ के जरिये जलालाबाद स्थित स्कूल का सौदा अंजना मक्कड़ और उनकी फैमिली के साथ किया था। सौदे के बाद पावर ऑफ अटॉर्नी दी गई थी।

इस बीच शिकायतकर्ता के पिता का 11 फरवरी 2021 को देहांत हो गया था। पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिये तीन स्कूलों की 3 रजिस्ट्रियां हो गई थीं। दो ट्रस्ट के नाम पर तो तीसरी शिकायतकर्ता की पत्नी प्रीतइंद्र कौर के नाम। जांच में एडीसीपी ने कहा कि स्कूल के सौदे की रकम वे ले चुके थे और शिकायतकर्ता को तंग कर रहे थे कि उन्होंने स्कूल लीज पर दिया था। जांच के दौरान कोई लीज नहीं दिखाई गई। हालाकि शिकायतकर्ता ने स्कूल खरीदने को लेकर दी गई पेमेंट की डिटेल पुलिस को सौंप दी थी। एडीसीपी ने कहा कि स्कूल के विवाद में। ईशान ने राजू को रोका और जान से मारने की धमकी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *