Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरपंजाबपठानकोटराज्य समाचार

BIG Breaking: 78 किलोमीटर 53 डिब्बों के साथ बिना Driver के दौड़ी मालगाड़ी, high अलर्ट पर आया रेलवे, देखें वीडियो….

Spread the love

पंजाब/जालंधर। जालंधर में सुजानपुर से 53 डिब्बे की एक मालगाड़ी के बिना Driver और गार्ड के जम्मू तवी की तरफ दौड़ने की सूचना है। यह घटना सुबह साढ़े 7 बजे के करीब हुई। शंटिंग करते समय धक्का लगने की वजह से करीब 53 डिब्बों की मालगाड़ी बेकाबू होकर चल पड़ी और कुछ ही सेकेंड में तेज रफ्तार के साथ जम्मू तवी की तरफ दौड़ने लगी। मालगाड़ी में 2 इंजन भी लगे हुए थे।

बिना driver के दौड़ती मालगाड़ी।
बिना Driver के ऊंची बस्सी रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी।

सूचना मिलते ही पूरे फिरोजपुर मंडल में हड़कंप मच गया और जम्मू लाइन के स्टेशनों पर इमरजेंसी हूटर बजने लगे। आनन फानन में एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भी मालगाड़ी के पीछे रवाना कर दिया गया।

*देखे वीडियो*

https://www.facebook.com/share/v/9m4zp1kKgk6T5cUQ/?mibextid=oFDknk

मालगाड़ी कहां से चली अलग-अलग जानकारी, Driver रास्ते में उतरा था!

होशियारपुर:आज सुबह कठुआ से आ रही एक मालगाड़ी ऊंची बस्सी में आकर अचानक खड़ी हो गई। इससे रेलवे अधिकारियों और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए क्योंकि इस ट्रेन में कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था. आज सुबह कठुआ से चली एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के ऊंची बस्सी पहुंच गई। ट्रेन का एक इंजन बंद था और दूसरा इंजन चल रहा था। बताया जा रहा है कि रास्ते में किसी जगह ट्रेन के रुकने के दौरान ड्राइवर ट्रेन से उतर गया था। लेकिन इसी बीच ट्रेन बिना ड्राइवर के ही अपने आप चलने लगी और कई किलोमीटर तक चलती रही और आखिरकार ऊंची बस्सी के पास पहुंचकर रुक गई, जहां रेलवे लाइन पर तिरछी ऊंचाई थी।फिलहाल इस संबंध में रेलवे व प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *