Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

Big Breaking: आदमपुर एयरपोर्ट से इन स्थानों के लिए जल्द शुरू होंगी Flights…. सफर होगा आसान

Spread the love

सांसद रिंकू के प्रयासों से नांदेड़ साहिब, बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा की Flights के रूट अलॉट हुए

जालंधर/पंजाब। सांसद सुशील कुमार रिंकू के प्रयासों से पंजाब के जालंधर में स्थित आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द उड़ाने (Flights) शुरू हो सकती हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बेंगलुरू, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ने वाले फ्लाइटों के लिए रुट अलॉट कर दिए हैं।

आदमपुर एयरपोर्ट से नई Flights रूट के बारे में जानकारी देते नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी।

लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि आदमपुर हवाई अड्डे से जल्द ही उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इससे शहर के लोगों को दिल्ली जाकर फ्लाइट नहीं पकड़नी होगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने सांसद को लिखे पत्र के जवाब में इसकी जानकारी सांझा की है।

मंत्रालय ने सांसद को दी थी Flights की जानकारी

मंत्रालय ने सांसद को जानकारी दी है कि उड़ान 5.0 के तहत आदमपुर से रूटों के लिए विभिन्न एयरलाइंस को अलॉट कर दिया गया है। इस पर उनकी ओर से जल्द ही उड़ानें शुरू की जाएंगी। बता दें कि इसको लेकर जालंधर से आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुलाकात की थी। उन्हें जालंधर के लोगों की सुविधा के लिए एक पत्र भी सौंपा था। अब इस पर सरकार ने फैसला ले लिया गया है। जल्द ही आदमपुर एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए उड़ाने शुरू हो जाएंगी।

सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि मंत्रालय के अनुसार उड़ान योजना के तहत आदमपुर हवाई अड्डे से नई दिल्ली, मुंबई और जयपुर के लिए उडान सेवा शुरू की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *