Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरनई दिल्लीपंजाबराजनीति समाचार

Big Breaking: BJP सांसद हंस राज के खिलाफ Jalandhar में पुलिस को शिकायत, लाल बादशाह दरगाह के सेवादार में लगाए धांधली के आरोप

Spread the love

शिकायत में बोले- फंड्स का दुरुपयोग किया, आप की नकोदर ( Jalandhar) विधायक मान पर भी आरोप, विधायक बोली- मेरे ऊपर लगाए आरोप गलत

जालंधर। जिला Jalandhar के नकोदर स्थित बापू लाल बादशाह दरगाह के गद्दनशीन व दिल्ली पश्चिमी से भाजपा सांसद हंस राज हंस और विधायक इंद्रजीत कौर पर सेवादार ने धांधली के आरोप लगाए हैं। ये आरोप डेरा बाबा अलमस्त बापू लाल बादशाह दरगाह के 20 साल पुराने सेवादार कुंदन साईं पुत्र प्रणन जीत सिंह निवासी अशोक विहार, नकोदर ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हंस राज हंस ने कमेटी के फंड्स का मिसयूज किया है। प्रेसवार्ता में कुंदर साईं के साथ साथ हरि मित्तल, प्रशोतम लाल बिट्टू निवासी मोहल्ला ऋषि नगर, टिम्मी गिल, टिम्पल गिल निवासी मोहल्ला मितले ने भी आरोप लगाए हैं। इसे लेकर एक शिकायत जालंधर देहात के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर को दी गई है। हालांकि, हंस राज हंस ने फिलहाल फोन नहीं उठाया है।

प्रेस क्लब Jalandhar में सांसद हंस राज हंस और विधायक इंदरजीत कौर मान पर धोखाधड़ी के आरोप लगाते सेवादार।

बिना सहमति Jalandhar के कुछ लोग बन गए कमेटी के मेंबर, अलग-अलग तरीकों से हुई धोखाधड़ी

कुंदन साईं का आरोप है कि बड़ी धांधली तब सामने आई जब 21 मई 2022 को राजस्थान की एक फर्म के नाम का करीब 14.18 लाख रुपए बिल बना था। कुंदन साईं ने आरोप लगाए हैं कि कुछ लोग स्वयं समिति के सदस्य बन गए हैं। अपनी मर्जी से दरगाह में अलग-अलग तरीकों से धोखाधड़ी की जा रही है। उस बिल को तीन दिन बाद 23.13 लाख बना दिया गया। जिसमें सीधी सीधी करीब 9 लाख रुपए की धांधली की गई। ये बिल कमेटी के रिकॉर्ड में भी दर्ज है। ऐसे कई बिल हैं, जिसमें धांधली के साफ सबूत हैं। कुंदन साईं ने कहा- शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

आरोप- Jalandhar में डेरे के लिए सोना भी खरीदा, मगर कहीं भी नहीं चढ़ाया गया

कुंदन साईं ने आरोप लगाया है कि डेरे के नाम पर सोना भी खरीदा गया है। मगर, डेरे में आजतक कभी सोना नहीं चढ़ाया गया और न ही कहीं देखा गया है। ये फर्जीवाड़ा हलका विधायक बीबी इंद्रजीत कौर मान की छत्रछाया में हो रहा है। गौरतलब यह भी है कि बीते दिन कमेटी का चुनाव हुआ था, जिसमें हलका विधायक द्वारा अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए अलग-अलग गांव से लोगों को लाया गया था। कुंदन साईं ने कहा है कि इस सबके लिए सांसद हंसराज हंस और विधायक इंद्रजीत कौर मान जिम्मेदार हैं। कुंदन साईं ने कहा कि हमारे पास इसे लेकर जितने भी सबूत थे, सभी को पुलिस को सौंप दिया गया। डेरे के पैसे और सोने का गलत उपयोग किया गया है। कुंदन साईं ने दोनों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

मैं दरबार में सिर्फ माथा टेकने जाती हूं, सभी आरोप निराधारः विधायक मान

नकोदर से विधायक इंदरजीत कौर ने बताया कि उन लगे सभी आरोप गलत हैं। मैं दरगाह में माथा टेकने जाती हूं तो वहां का प्रसाद लेकर जरूर मैंने खाया है। मैं दरगाह को अगर कुछ दे नहीं सकती तो उससे लेने का मुझे कोई अधिकार नहीं है। मैंने कभी दरगाह की एक पैनी तक नहीं ली, सोना तो दूर की बात है।

विधायक नकोदर इंदरजीत कौर मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *