Big Breaking: पंजाब में SAD के इस बड़े नेता के घर विजिलेंस की रेड… इस मामले में आये थे सुर्खियों में, पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। नशे के खिलाफ मान सरकार का सबसे बड़ा एक्शनविक्रम मजीठिया के घर विजिलेंस की रेड अमृतसर स्थित आवास पर जारी है छापेमारी।

हाल ही में मजीठिया ने कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह की कुछ आपत्ति जनक फोटो वायरल कर दिए थे।
रेड अभी चल रही है विक्रम मजीठिया के ग्रीन एवेन्यू घर के आसपास भारी पुलिस पाल बल्तनाथ किया गया है सभी रास्ते भी बैरिकेड लगाकर बंद किए गए हैं। पता चला है कि मजीठिया घर में ही है पंजाब सरकार की अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों की ओर से नशा तस्करी के मामले में मजीठिया के अमृतसर ग्रीन एवेन्यू स्थित घर की तलाशी ली जा रही है।
कई दस्तावेज सुरक्षा एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिए हैं अभी तक शान बिन चल रही है और किसी को भी मजीठिया के घर के रास्तों में आने जाने भी नहीं दिया जा रहा है आसपास के घरों और कोठियां में भी सुरक्षा कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं
युद्ध नशयां विरुद्ध अभियान के तहत पंजाब पुलिस और विज़िलेंस का सबसे बड़ा ज्वाइंट आपरेशन -सूत्रविक्रम मजीठिया के घर समेत अमृतसर में कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी -सूत्र पूरे पंजाब में 25 ठिकानों पर छापेमारी- सूत्र।
नशा कारोबार से जुडे मामले में की जा रही है छापेमारी – सूत्र ड्रग मनी की तलाश में हो रही है छापेमारी- सूत्र
पंजाब में मजीठिया की 25 जगहों पर विजिलेंस व पंजाब पुलिस की कारवाई जारी।