Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचार

Big Breaking : जालंधर में मिली Foreign करंसी ने उड़ाई पुलिस की नींद, होशियारपुर के व्यक्ति से मिली 2 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा कहीं हवाला की तो नहीं! जांच जारी

Spread the love

पुलिस को शक- Foreign करंसी से होनी बड़ी वारदात, उससे पहले पकड़ा व्यक्ति

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर Jalandhar में लेट नाइट संत नगर के पास कमिश्नरेट पुलिस ने रूटीन नाकाबंदी के दौरान करीब 2 करोड़ रुपये की Foreign करंसी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। देर रात तक जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने होशियारपुर निवासी पुनीत सूद उर्फ गांधी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस पूछताछ में उक्त व्यक्ति के पास विदेशी करंसी को लेकर कोई सबूत नहीं था, जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज लिया और करंसी हवाला से जोड़कर जांच शुरू कर दी है। क्योंकि बरामद की गई सारी नकदी विदेशी मुद्रा में थी। पुलिस ने उसके पास से एक क्रेटा कार भी बरामद की है।

देर रात तक आरोपी पुलिस को कोई ठोस दस्तावेज नहीं दिखा पाया, अब पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक संत नगर के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक काले रंग की क्रेटा कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी।

सूत्रों की मानें तो कमिश्नरेट पुलिस न्यू बारादरी थाने में आरोपी से पूछताछ कर रही है। देर रात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। जानकारी के मुताबिक जो विदेशी मुद्रा उक्त व्यक्ति से बरामद हुई है उसकी की बाजार कीमत करीब दो करोड़ रुपए है। हालांकि सीपी स्वप्न शर्मा ने ऐसे किसी मामले से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है अभी केस एजेंसियां के पास नहीं भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *