जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3.5 किलो हेरोइन और ₹2 लाख ड्रग मनी के साथ तस्कर गिरफ्तार; इस एरिया में सप्लाई कर रहा था… पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने खांबड़ा, जालंधर निवासी मंजीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 3.5 किलोग्राम हेरोइन और ₹2 लाख की ड्रग मनी बरामद की है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह इस रैकेट में किन-किन लोगों से जुड़ा हुआ था।
इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा है कि ड्रग नेटवर्क के हर लिंक की गहराई से जांच की जा रही है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर उसे जड़ से खत्म किया जा सके।