सावधान: फर्जी पुलिस कहीं लूट न ले, दिवाली की रात CIA स्टाफ बनकर जुआरियों से 3 लाख कैश और मोबाइल लूटे, CCTV फुटेज में खुली पोल
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। दिवाली की रात जहां शहरभर में रोशनी और जश्न का माहौल था, वहीं करतार नगर इलाके में अपराधियों ने फर्जी पुलिस बनकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।

थाना भार्गव कैंप के अधीन आते इस क्षेत्र में कुछ युवकों ने खुद को पुलिस और सीआईए स्टाफ का सदस्य बताकर जुआ खेल रहे युवकों पर फर्जी रेड मारी और करीब 3 लाख रुपए नकद व कई मोबाइल फोन लूट लिए।
जानकारी के अनुसार, अड्डे पर एक पुलिस अधिकारी के गनमैन के साथ आए युवकों में से एक वर्दी में था जबकि बाकी सादी वर्दी में थे। उन्होंने खुद को सीआईए स्टाफ का मुलाजिम बताते हुए जुआ खेल रहे युवकों को गाड़ी में बिठाया और कुछ दूरी पर ले जाकर उनसे 3 लाख रुपए नकद और मोबाइल छीन लिए।
बाद में उन्हें वहीं सड़क किनारे उतारकर आरोपी फरार हो गए।वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी हथियार लेकर जुए के अड्डे पर पहुंचते दिख रहे हैं।
इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम में शिकायत पहुंचने के बाद थाना भार्गव कैंप पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मोहन सिंह ने बताया कि दिवाली की रात पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना आई थी कि करतार नगर स्थित एक घर में जुआ चल रहा है। इस दौरान कुछ लोग खुद को सीआईए स्टाफ बताकर वहां पहुंचे और लूटपाट की।
उन्होंने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान जल्द की जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या किसी असली पुलिसकर्मी की संलिप्तता इस वारदात में है या नहीं।
यह वारदात न केवल जुआ खेलने वालों के लिए चेतावनी है बल्कि शहर में अपराधियों की बढ़ती हिम्मत पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है, जिन्होंने पुलिस की वर्दी और नाम का इस्तेमाल कर दिवाली की रात को दहशत में बदल दिया।
