जालंधर में सट्टे की लत ने ली जान: 3 बुकीज ने छीना घर, कर्ज़ में डूबे व्यक्ति ने की आत्महत्या; बर्बाद हुई कई जिंदगियां… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। क्रिकेट सट्टेबाज़ी की लत ने एक परिवार की जिंदगी तबाह कर दी। कबीर नगर इलाके में रहने वाले टीटू नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली, क्योंकि शहर के तीन बड़े बुकीज और जुआरियों ने उसे धोखे से करीब 70 लाख रुपये हरा दिए और उसका घर भी अपने नाम करवा लिया।

जानकारी के अनुसार, इन सट्टेबाजों में से एक हैंडलूम कारोबारी है, जो पहले भी डीजे ऑपरेटर और फाइनेंसर को ठगने के मामलों में शामिल रह चुका है। उसने टीटू का घर जुए में जीत लिया, जिसे बाद में टीटू के भाई ने पैसे देकर छुड़वाया था।
बताया जा रहा है कि ये तीनों बुकीज शहर में सट्टे और जुए के नेटवर्क से आतंक मचा रहे हैं। इनमें से एक आरोपी जुए की लूटकांड में भी शामिल रहा है, जिसमें उसकी जमकर पिटाई होने के बाद वह भागकर बचा था।
हैंडलूम कारोबारी पर आरोप है कि उसने अटारी बाजार में करोड़ों की अवैध इमारतें बनाकर नगर निगम को भारी चूना लगाया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इन सट्टेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि किसी और परिवार को ऐसी त्रासदी न झेलनी पड़े।
