Breaking NewsChandigarhFeaturedIndiaPunjab Governmentपंजाबबठिंडाराज्य समाचार

₹30 लाख रिश्वत केस में Punjab के जज पर शिकंजा: चंडीगढ़ CBI ने बंद कमरे में घंटों की पूछताछ, रिकॉर्डिंग का दिया हवाला… ये है मामला!

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़। तलाक केस में लड़की पक्ष के फेवर में फैसला करवाने के लिए 30 लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस केस में चंडीगढ़ सीबीआई टीम ने अब बठिंडा कोर्ट के एक जज को भी जांच के दायरे में ले लिया है।

आरोप है कि एडवोकेट जतिन सालवान और एक दलाल ने शिकायतकर्ता पक्ष से डील करते समय जज का नाम लिया था।

सीबीआई टीम ने बठिंडा जाकर जज से बंद कमरे में कई घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान 20 से ज्यादा सवाल पूछे गए। हालांकि जज ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें इस रिश्वत प्रकरण की कोई जानकारी नहीं है।

लेकिन सीबीआई बार-बार उस रिकॉर्डिंग का हवाला देती रही, जिसमें जज का नाम सामने आया है। माना जा रहा है कि इससे जज की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

हाईकोर्ट में भी उठा मामलाइस केस के आरोपी एडवोकेट जतिन सालवान ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। 30 सितंबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट तलब की और पूछा कि क्या ज्यूडिशियल अधिकारी से पूछताछ हो चुकी है।

सीबीआई ने जवाब दिया कि पूछताछ कर ली गई है और जज को जांच में शामिल कर लिया गया है।

कोर्ट ने चार्जशीट पर भी सवाल किए। सीबीआई ने आश्वासन दिया कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि चार्जशीट 13 अक्टूबर तक फाइल की जाए। जमानत याचिका पर फैसला भी चार्जशीट दाखिल होने के बाद ही सुनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *