बारी सलमानी की आयोग से छुट्टी, आप ने कई चेयरमैन नए लगाए… पढ़ें और देखें
जालंधर। आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से नियुक्त किए गए अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन बारी सलमानी की आयोग से छुट्टी कर उनको बोर्ड का चेयरमैन लगा दिया है।

बारी सलमानी किसी समय संदीप पाठक के खेमे में थे और बाद में वह सिसोदिया की तरफ आ गए। आयोग के चेयरमैन रहते हुए वह अल्पसंख्यकों के लिए कोई ठोस काम नहीं कर सके लिहाजा उनको मुस्लिम बोर्ड में भेजा गया है।

आयोग की चेयरमैनी अब मसीही समाज को जा रही है। तरनातन चुनाव सिर पर हैं लिहाजा वहां मसीही समाज का खासा वोट बैंक है। वहीं आप सरकार ने कई बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त कर दिए हैं। जो इस प्रकार हैं..।


