AdministrationBreaking NewsBusinessChandigarhCityCrimeGovernmentJalandharPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

दहशत फैलाने की कोशिश: जालंधर देहात में रंगदारी गैंग का आतंक, ज्वैलर के घर-दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग… सदमे में परिवार; पढ़ें

Spread the love

#Goraya #JalandharNews #ExtortionGang #JewellerFiring #GangsterTerror #PunjabCrime #LawAndOrderFailure #BigBreakingNews #BusinessUnderThreat

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। रंगदारी नेटवर्क के बढ़ते खौफ ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। डीपी ज्वैलर्स के मालिक मुकंद लाल के घर और दुकान को देर रात अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं।

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह हमला 1 करोड़ रुपये की रंगदारी न देने के दबाव में किया गया।

सूत्रों के अनुसार ज्वैलर को पहले ही विदेशी नंबरों से धमकी भरे कॉल और मैसेज मिल रहे थे। रंगदारी की रकम न मिलने पर बदमाशों ने सीधे फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की।

गनीमत रही कि घटना के समय कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन व्यापारियों और स्थानीय लोगों में भारी डर का माहौल बन गया।

पुलिस को शक है कि हमलावरों ने पूरी रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया। फायरिंग के लिए ऐसा समय चुना गया जब सड़क पर आवाजाही कम थी, जिससे साफ है कि बदमाशों का मकसद जान से ज्यादा खौफ पैदा करना था।

जांच एजेंसियां इस केस को पंजाब-हरियाणा और विदेश में बैठे गैंगस्टरों से जुड़े रंगदारी सिंडिकेट से जोड़कर देख रही हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से गोराया और आसपास के इलाकों में व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। व्यापार मंडलों ने सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

वहीं, फिल्लौर विधायक बिक्रम चौधरी सहित कई नेताओं ने इस घटना को कानून-व्यवस्था की विफलता बताते हुए सरकार से गैंगस्टर और रंगदारी नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *