Breaking NewsChandigarhCrimeEducationPunjab HotmailPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

ARMAAN अस्पताल में सरकारी टीचर की मौत का मामला: दर्ज हो सकता है केस, 6 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया… रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ करने को‌ लेकर सुर्खियों में रहने वाले ARMAAN HOSPITAL में बीते दिनों एक सरकारी टीचर की आपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। मामूली आपरेशन के दौरान मौत के बाद जालंधर के ARMAAN Hospital पर शिकंजा कसने की तैयारी ज़ोरों है।

पीड़ित परिवार के द्वारा अस्पताल के खिलाफ शिकायत देने के बाद मृतक महिला का पोस्टमार्टम 6 डाक्टरों के पैनल में किया गया वहीं सीएम पंजाब के पास भी इस मामले की शिकायत दी गई है। एक घर का चिराग बुझाने वाले डाक्टरों के खिलाफ जालंधर के एमएस को भी शिकायत दी गई है ओर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

हालांकि अस्पताल के डाक्टर महिला की मौत के बाद राजीनामा करने के लिए पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने में लगे रहे, पर पीड़ित अभी भी कारवाई के लिए ज़ोर लगा रहे है। मृतका सरकारी स्कूल की शिक्षिका थी जो स्पाइनल सर्जरी के लिए आई थी पर उसे क्या पता था कि मामूली आपरेशन उसका जीवन ख़त्म कर देगा।

परिवार ने महिला की मौत के बाद ARMAAN hospital के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है पर अगर राजीनामा नहीं होता तो निश्चित तौर पर मृतक महिला के परिवार को इंसाफ़ मिलना संभव है।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर केस दर्ज होने के साथ ही कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। एमएस की ओर से गठित किए गए मेडिकल पैनल की जांच जारी है और पीड़ित पक्ष के साथ डॉक्टर के भी बयान लिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *