Breaking Newsअपराध समाचारअमृतसरचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचार

Amritsar Breaking : श्री हरमंदिर साहिब के लंगर हाल में बड़ा हादसा, पैर फिसलने से आलू उबालने वाले कडाहे गिरा सेवादार 82 प्रतिशत तक झुलसा, हालत नाज़ुक

Spread the love

पंजाब हॉटमेल ब्यूरो, अमृतसर। श्री हरमंदिर साहिब Amritsar के श्री गुरु रामदास लंगर हाल में देर रात्रि एक बड़ा हादसा हो गया। जहां लंगर तैयार करते समय बड़े कड़ाहे उबाले जा रहे आलू वाले कडाहे में एक सेवादार बलबीर सिंह निवासी गुरदासपुर अचानक पैर फिसलने से उसमें में गिर गया। इस हादसे में सेवादार 82 फीसदी तक झुलस गया है। वहां लंगर तैयार कर रहे अन्य सेवादारों ने उसे तुरंत श्री गुरु रामदास हॉस्पिटल वला में दाखिल कराया है जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि देर रात्रि अगले दिन के लंगर के लिए एक बड़े कडाहे में आलू उबले जा रहे थे। इसी दौरान सेवादार बलवीर सिंह जो पिछले करीब 10 वर्ष से लंगर घर में सेवा का कार्य करता है उसका पैर फर्श पर फिसल गया और वह उबलते आलू वाले कड़ाहे में गिर गया।

आसपास के सेवादार घटना को देखते ही एकदम इकट्ठा हो गए और उसे आलू वाले कडाहे से बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में दाखिल कराया गया। बलबीर सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है सेवादारों का कहना है कि घटना उसे समय हुई जब उबल रहे आलुओं के ऊपर पैदा हुई झाग को सेवादार बलबीर सिंह साफ कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *