America-Canada News: एक तरफ अमेरिका निकाल रहा तो दूसरी ओर कनाडा ने रिफ्यूजी के लिए शुरू कर दी ये सेवा, हजारों लोगों को फायदा… पढ़ें
कनाडा ने टीआरपी कार्यक्रम शुरू किया… पंजाबियों को होगा फायदा! बॉर्डर पर कर आने वालों का ख्याल रखेगी सरकार, मिलेंगी सभी सुविधाएं
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/नई दिल्ली। America-Canada News) अवैध अप्रावासन पर दो बड़े देशों में निकालने और शरण देने की नीतियों से कुछ लोगों को फायदा होगा तो कुछ को नुक़सान उठाना पड़ेगा। जबसे America में ट्रंप-2 कार्यकाल का आगाज हुआ सरकार ने गैर कानून रूप से घुसे अप्रवासियों को निकालने के लिए कार्य शुरू कर दिया।

वहीं Canada ने स्पष्ट कर दिया कि इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप विभाग मानव तस्करी और पारिवारिक हिंसा के पीड़ितों की सुरक्षा के लिए समर्पित है। इससे साफ हो गया कि कनाडा में कमजोर विदेशी नागरिकों के लिए उपायों की नियमित समीक्षा करना शामिल है, ताकि उन बाधाओं की पहचान की जा सके और उन्हें हटाया जा सके जो उन्हें सहायता प्राप्त करने से रोक सकती हैं।
इसे America-Canada के बीच शुरू हुई टैरिफ वार से जोड़कर भी देखा जा रहा है। कनाडा में नई बहस शुरू हो गई है। दिक्कत यह है कि America और Canada की सीमा आपस में जुड़ी हुई है। दोनों देशों में 8891 किलोमीटर सीमा जुड़ी है, जिसके जरिए अमेरिका से 1.1 करोड़ शरणार्थी कनाडा में घुस सकते हैं।
कनाडा के रहने वाले जसविंदर सिंह का कहना है कि पंजाब के भारी संखया में युवा कनाडा का बार्डर क्रास कर अमेरिका चले गए थे क्योंकि कनाडा में बेरोजगारी, वीजा प्रोसेस में देरी हो रही थी। लेकिन इस आदेश से अब उनके लिए दोबारा दरवाजे खुल गए हैं। कनाडा मानव अधिकारों की बात तो करता है लेकिन इसका नुकसान काफी हो रहा है।
Canadian government के इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड Citizenship Department ने मानव तस्करी और पारिवारिक हिंसा के शिकार विदेशी नागरिकों व उनके आश्रितों के लिए कम से कम 12 महीने के लिए प्रारंभिक अस्थायी निवास परमिट देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त बायोमेट्रिक्स के लिए शुल्क अब माफ कर दिए जाएंगे।
यह परमिट उन्हें अस्थायी आव्रजन स्थिति प्रदान करता है, उन्हें काम करने या स्कूल जाने के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है, और उन्हें अंतरिम संघीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल कवरेज प्रदान करता है।