AdministrationBreaking NewsChandigarhCityCrimeDelhiFeaturedGovernmentJalandharMohaliPoliticsPositive NewsPunjab GovernmentPunjab Policeअमृतसरजालंधरपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियानाहोशियारपुर

नशे के खिलाफ आर-पार की लड़ाई: जालंधर से ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ अभियान के दूसरे चरण का बड़ा आगाज़… CM मान और केजरीवाल पहुंचेंगे

Spread the love

#YudhNasheyanVirudh #WarAgainstDrugs #DrugFreePunjab #PunjabGovernment #ArvindKejriwal #BhagwantMann #AAP #JalandharNews #PunjabPolice #FightAgainstDrugs

पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह)। पंजाब सरकार की बहुचर्चित और सख्त ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ मुहिम लगातार और तेज़ होती जा रही है। आज जालंधर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान इस ऐतिहासिक अभियान के दूसरे चरण की औपचारिक शुरुआत करेंगे।

नशा तस्करी के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान के पहले चरण में सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ परिणाम हासिल किए हैं।

आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में अब तक 1,859 किलो हेरोइन बरामद की गई, जबकि 43 हजार से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान कुल 29,978 एफआईआर दर्ज हुईं और 15.32 करोड़ रुपये की ड्रग मनी के साथ भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए।

सरकार का दावा है कि दूसरे चरण में तस्करों की पूरी चेन को तोड़ने, फाइनेंसरों और बड़े नेटवर्क पर सीधी चोट करने के लिए और भी सख्त रणनीति अपनाई जाएगी।

इस अभियान को पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक पहल माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *