आखिरकार नेता जी को करवाना ही पड़ा समझौता: हाईप्रोफाइल लड़ाई झगड़े के मामले में क्रॉस केस होने के बाद बैकफुट पर…
फगवाड़ा के रिसोर्ट मालिक के रहीसजादे के कारनामे पर पर्दा डाल रहे थे
रिसोर्ट मालिक के बेटे कियूष चावला और दीपक डाबर पक्ष के बीच हुआ समझौता, पिटाई किसने की- राजीनामे में ज़िक्र नहीं
पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह)। जालंधर-नकोदर रोड पर बीते दिनों दो कारों के बीच हुई टक्कर और उसके बाद हुई मारपीट का मामला अब सुलझ गया है। इस पूरे विवाद में आम आदमी पार्टी के नेता को बैकफुट पर आकर सलाह करवानी ही पड़ी क्योंकि क्रॉस केस दर्ज हो गया था।

उनकी मध्यस्थता से फगवाड़ा के मशहूर रिसोर्ट मालिक के पुत्र कियूष चावला पुत्र राकेश चावला, उनके साथियों कोनार्क मरवाहा और अक्षय अरोड़ा तथा दूसरे पक्ष दीपक डाबर के बीच आपसी सहमति से समझौता हो गया।

बैठक में दोनों पक्षों ने लिखित रूप से यह घोषणा की कि वे अब एक-दूसरे के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे। सभी ने माना कि यह हादसा अचानक हुआ था और किसी की मंशा झगड़ा करने की नहीं थी।
आप नेता की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने गिले-शिकवे दूर कर लिए और मिलजुलकर पुलिस में दी शिकायतें वापस लेने पर भी सहमति जताई।
इस समझौते के बाद क्षेत्र में आपसी सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश की गई है। स्थानीय लोगों ने नितिन कोहली की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में शांति बनाए रखने के लिए बेहद ज़रूरी हैं।
